Begin typing your search above and press return to search.

गेंदपुर में 4.65 करोड़ से स्थापित ईएचटी ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… एमडी अशोक कुमार बोलें- ईएचटी प्रणाली में सुदृढ़ता से ग्रामीणों- कृर्षि पम्पों को क्वालिटी सप्लाई 

गेंदपुर में 4.65 करोड़ से स्थापित ईएचटी ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… एमडी अशोक कुमार बोलें- ईएचटी प्रणाली में सुदृढ़ता से ग्रामीणों- कृर्षि पम्पों को क्वालिटी सप्लाई 
X
By NPG News

रायपुर 23 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा राज्य शासन की ऊर्जा नीति का परिपालन करते हुए शहरों की भांति सुदूर ग्रामीण वनांचलों की पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने उच्चस्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं। कम्पनी द्वारा सुनियोजित कार्य योजना के साथ-किए जा रहे कारगर प्रयासों के बूते गेंदपुर कवर्धा के अति उच्च दाब उपकेंद्र में 40 एम वी ए क्षमता का विशालकाय ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में बड़ी कामयाबी मिली। 220/ 132/33 उपकेंद्र गेंदपुर कवर्धा में स्थापित नव क्रियाशील ई एच टी ट्रांसफार्मर की लागत 4.65 करोड़ रूपए है । उक्त जानकारी पारेषण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने दी।
आगे श्री कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत हो जाने से थानखमरिया इंडोरी, खमरिया, कवर्धा बेमेतरा के क्षेत्र के रहवासियों को समुचित वोल्टेज पर विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी।
एमडी कुमार ने कहा 40एमव्हीए के भारी-भरकम ईएचटी ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत करके कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी पारेषण कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्ट कार्यदक्षता को प्रदर्शित किया है। ऐसी कामयाबी के लिए पारेषण कंपनी की टीम के कर्मी बधाई के पात्र है।
आगे उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश की विद्युत पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए चार दशक से अधिक पुराने ईएचटी उपकेन्द्रों के रखरखाव, कुशल प्रबंधन और बेहतर निगरानी को कार्यशैली में प्राथमिकता से शामिल किया गया हैं। इससे राज्य की पारेषण प्रणाली की उपलब्धता 99.93 प्रतिशत दर्ज हो रही हैं जो कि एक कीर्तिमान है। वर्तमान में अतिउच्च दाब उपकेंद्रों की संख्या 123 हो गई है,साथ ही इनसे सम्बद्ध 13002सर्किट किलोमीटर लाईन का विस्तार किया गया है। प्रदेश के कृषि उद्योग जगत की “लाइफ लाइन” विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ बनाने अनेक विद्धूत पारेषण योजनाएं पाइप लाइन में आकार लेने तैयार है।

Next Story