Yuktiyuktakaran News: 28 को शिक्षक करेंगे मंत्रालय का घेराव, युक्तियुक्तकरण रद्द समेत चार मांगों को लेकर 21 शिक्षक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन...
Yuktiyuktakaran News: युक्तियुक्तकरण रद्द समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के 21 संगठनों ने मंत्रालय में ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर ऐलान किया हैं कि 28 मई को शिक्षक संगठनों के द्वारा मंत्रालय का घेराव किया जाएगा।

Yuktiyuktakaran News: रायपुर। प्रदेश में युक्तियुक्तकरण को रद्द करने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर 21 शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले शिक्षक संगठनों के नेताओं ने दो बार बैठक भी की। बैठक में पूरे प्रदर्शन की रूप रेखा तैयार की गई। मीटिंग में प्रदेशभर के 21 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह तय किया था कि बीते सोमवार 19 मई को युक्तियुक्तकरण रद्द करने, सोना साहू के तर्ज पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए जनरल आर्डर जारी , प्रथम सेवा गणना कर पेंशन सहित समस्त लाभ एवं प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर डीएड/बीएड प्रशिक्षित दोनों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंत्रालय में ज्ञापन सौपेंगे।
लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से 19 तारीख को ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था और सभी संगठनों ने आपस में बातचीत कर यह तय किया है कि उक्त ज्ञापन अब 20 मई मंगलवार को मंत्रालय में दिया जाएगा। आज शिक्षक संगठनों के नेताओं ने मिलकर मंत्रालय में ज्ञापन सौंपा।
21 संगठनों के प्रांत अध्यक्षों मनीष मिश्रा, केदार जैन, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरें, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मार्चुले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू आदि ने साझा मंच द्वारा संयुक्त बयान जारी भी किया गया। नीचे देखें वीडियो...
