Begin typing your search above and press return to search.

World Liver Day: विश्व लीवर दिवस पर एमएमआईनारायणा अस्पताल में आयोजित हुआ 'आर्ट कॉन्टेस्ट'–150 से अधिक बच्चों ने दिखाई अपनी कला के ज़रिए स्वस्थ जीवन की राह!....

World Liver Day: विश्व लीवर दिवस पर एमएमआईनारायणा अस्पताल में आयोजित हुआ 'आर्ट कॉन्टेस्ट'–150 से अधिक बच्चों ने दिखाई अपनी कला के ज़रिए स्वस्थ जीवन की राह!....

World Liver Day: विश्व लीवर दिवस पर एमएमआईनारायणा अस्पताल में आयोजित हुआ आर्ट कॉन्टेस्ट–150 से अधिक बच्चों ने दिखाई अपनी कला के ज़रिए स्वस्थ जीवन की राह!....
X

World Liver Day

By Gopal Rao

World Liver Day: रायपुर। विश्व लीवर दिवस के अवसर पर एमएमआईनारायणा अस्पताल द्वारा एक खास"आर्ट कॉन्टेस्ट"का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य था लोगों को यह समझाना कि हमारा खानपान हमारे लीवर को कितना प्रभावित करता है। इस प्रतियोगिता का थीम था –"हेल्दी प्लेट फॉर हेल्दी लिवर"।

इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स के ज़रिए बताया कि संतुलित आहार और अच्छी जीवनशैली कैसे लीवर को स्वस्थ रख सकते हैं। किसी ने फल-सब्ज़ियों से भरी थाली दिखाई, तो किसी ने जंक फूड से दूर रहने का संदेश दिया – हर एक चित्र में एक खास सोच और संदेश छिपा था।

अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अजीत कुमार बेल्लमकोंडाने कहा, “आज की युवा पीढ़ी को सही खानपान के महत्व को समझाना बहुत ज़रूरी है, और इस तरह की प्रतियोगिताएं इस दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।”

वहीं, गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक जैनने बच्चों और उपस्थित लोगों को लीवर की देखभाल के आसान तरीके बताए। उन्होंने कहा, “लीवर को स्वस्थ रखने के लिए फास्ट फूड से दूरी, नियमित व्यायाम और पर्याप्त पानी पीना ज़रूरी है।”उन्होंने यह भी बताया कि लीवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो पाचन से लेकर विषैले तत्वों को बाहर निकालने तक में अहम भूमिका निभाता है।

इस प्रतियोगिता मेंएमएमआईनर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लियाऔर स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने की एक सराहनीय पहल की।

इन छात्रों की रचनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति उनकी सोच ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।

इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

एमएमआईनारायणा अस्पताल द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न सिर्फ़ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम थी, बल्कि एक जागरूकता अभियान भी था – एक स्वस्थ कल की ओर एक रचनात्मककदम।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story