Begin typing your search above and press return to search.

अद्भुत...1000 से ज्यादा साधकों ने किया सूर्य नमस्कार, मलखंभ के स्टेप्स देखकर लोग बोल उठे वाह...देखें तस्वीरें

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन के दूसरे दिन जुटे बड़ी संख्या में योग साधक

अद्भुत...1000 से ज्यादा साधकों ने किया सूर्य नमस्कार, मलखंभ के स्टेप्स देखकर लोग बोल उठे वाह...देखें तस्वीरें
X
By NPG News

रायपुर, 26 अप्रैल 2022। राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन के दूसरे दिन 1000 से ज्यादा साधकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। रविशंकर यूनिवर्सिटी स्थित गार्डन में विशेष योगाभ्यास के साथ मलखंभ के प्रदर्शन को देखकर सब हैरान रह गए। महासमुंद के कोसरंगी आश्रम के योग साधकों ने मलखंभ के माध्यम से अद्भुत योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। छत्तीसगढ़ योग आयोग के पांचवें स्थापना दिवस पर राजधानी में तीन दिवसीय योग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दूसरे दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया।

योग प्रतियोगिता व सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे राज्य में योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष शर्मा ने भी अतिथियों और योग साधकों के साथ सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया और लोगों को योग के फायदे बताए।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति केसरी लाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयोग के सदस्यगण रविन्द्र सिंह, गणेश नाथ योगी, राजेश नारा, सचिव एमएल पांडेय, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भगवंत सिंह, हास्य योग संस्थान के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक के रूप में छबिराम साहू, सीएल सोनवानी शामिल हुए।

Next Story