Begin typing your search above and press return to search.

WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024 Released: WBPSC क्लर्क भर्ती का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024 Released: WBPSC क्लर्क भर्ती 2024 का एडमिट कार्ड wbpsc.ucanapply.com पर जारी हुआ है। दसवीं पास उम्मीदवार इसे जल्द डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।

WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024 Released: WBPSC क्लर्क भर्ती का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
By swapnilkavinkar

WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024 Released: पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

यह परीक्षा सरकारी दफ्तरों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए होगी। जिन लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है, वे wbpsc.ucanapply.com वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका

घबराइए मत, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:

•सबसे पहले WBPSC की वेबसाइट wbpsc.ucanapply.com खोलें।

•वेबसाइट के होम पेज पर "एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।

•अब "क्लर्कशिप परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड" पर क्लिक करें।

•अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और जो भी जानकारी मांगी जाए, उसे भरें।

•"सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

•आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। सारी जानकारी ध्यान से चेक करें।

•एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर निकाल लें और परीक्षा के दिन साथ ले जाएं।

👉👉👉: Download WBPSC Clerkship Exam Admit Card 2024 Direct Link

ज़रूरी बातें (Important Things)

WBPSC ने कुछ ज़रूरी निर्देश दिए हैं, ध्यान से पढ़ें:

•अगर एडमिट कार्ड आने के बाद कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य नहीं पाया जाता, तो उसका आवेदन रद्द हो जाएगा।

•परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी।

•एडमिट कार्ड पर लिखे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।

परीक्षा कैसे होगी? (How will the exam be held)

क्लर्क भर्ती परीक्षा दो भागों में होगी:

भाग-1 (ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न): इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, और रीजनिंग के सवाल होंगे, जिनके चार ऑप्शन में से एक सही जवाब चुनना होगा।

भाग-2 (लिखित परीक्षा): इसमें निबंध, पत्र आदि लिखने होंगे।

पहले भाग-1 की परीक्षा होगी। जो लोग भाग-1 में पास होंगे, वही भाग-2 की परीक्षा दे पाएंगे। भाग-2 की परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी। कंप्यूटर और टाइपिंग की परीक्षा दोनों भाग पास करने के बाद ही होगी।

क्या योग्यता चाहिए? (What qualification is required)

•उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए (पश्चिम बंगाल बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)।

•कंप्यूटर की थोड़ी-बहुत जानकारी और टाइपिंग आनी चाहिए (अंग्रेजी में 20 शब्द प्रति मिनट या बंगाली में 10 शब्द प्रति मिनट)।

•उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for the exam)

परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अच्छे से समझ लें। पिछले साल के प्रश्न पत्र देखें और मॉक टेस्ट दें। समय का ध्यान रखें और रोज़ाना अभ्यास करें। परीक्षा के दिन शांत रहें और अपना बेस्ट दें!

Next Story