Begin typing your search above and press return to search.

वीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में संयुक्त संचालक से मिला प्रतिनिधिमंडल...सहायक शिक्षकों का ग्रंथपाल में पदोन्नति करने की मांग की

अधिकारियों से हुई सकारात्मक चर्चा, संघ की मांगो पर अधिकारियों ने किया आश्वस्त

वीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में संयुक्त संचालक से मिला प्रतिनिधिमंडल...सहायक शिक्षकों का ग्रंथपाल में पदोन्नति करने की मांग की
X
By NPG News

रायपुर। प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक जो की एक वर्षीय पुस्तकालय विज्ञान में डिग्रीधारीयो के द्वारा शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर संयुक्त संचालक के कुमार रायपुर संभाग तथा संचालक सुनील जैन लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नया रायपुर से शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल भेंट कर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमे सहायक शिक्षक जो एक वर्षीय पुस्तकालय विज्ञान में डिग्रीधारी है जो की शासन के अनुमति ले किए है और उनका शिक्षक एल बी ग्रंथपाल में पदोन्नति संबंधी जो समस्या है की छत्तीसगढ़ राजपत्र मार्च 2019 में सरल क्रमांक 29 में वेतन मेट्रिक्स लेवल 05 उच्च वेतनमान तथा 30 में वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 निम्न वेतनमान ग्रंथपाल उल्लेख है जबकि होना था वेतन लेवल 08 (शिक्षक एल बी ग्रंथपाल) चर्चा के दौर अधिकारियों को अवगत कराया गया की संविलीयन के पूर्व जब पंचायत कर्मी थे तो पंचायत भर्ती नियम 2012 में शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल का शत प्रतिशत पदोन्नति से करने का नियम था चुकी उसी भर्ती नियमानुसार रायपुर महासमुंद धमतरी बिलासपुर बालोद सरगुजा बलरामपुर और अन्य जिलों में जो सहायक शिक्षक 07 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लिए है और पुस्तकाय विज्ञान में डिग्रीधारी है उनको शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल में पदोन्नति दिया गया है और सभी जिलों में शासन द्वारा शिक्षक एल बी ग्रंथपाल में संविलीयन किया है, और बाकी जिलों में संविलीयन होने के कारण पदोन्नति की कार्यवाही चल रही थी वह नहीं हो पाई है।

जब राजपत्र प्रकाशन हुआ तो पंचायत भर्ती नियम 2012 में जो नियम था पद था वो लागू किया है किंतु त्रुटि वस ग्रंथपाल भर्ती नियम में वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 व 05 उल्लेखित है जबकि वर्तमान में कार्यरत शिक्षक एल बी ग्रंथपाल का वेतन 08 है।तो राजपत्र में सरल क्रमंक 29 तथा 30 को सुधारकर शिक्षक ग्रंथपाल एल बी नाम जोड़ कर वेतन लेवल 08 किया जाए।और जो सहायक शिक्षक एल बी जिन्होने स्वयं के खर्च से पुस्तकालय विज्ञान में डिग्रीधारी है। निर्धारित योग्यता रखते है उन्हे पदोन्नति कर छत्तीसगढ़ के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में जो रिक्त पद है पदोन्नति से पूरा किया जाए।

यह भी अवगत कराया गया की करोड़ों का शासन द्वारा बजट का प्रावधान लाइब्रेरियन के लिए जाता है जिसमे पुस्तक भेजी जाती है और खरीदी जाती है।किंतु पद रिक्त के कारण योजना का संचालन अच्छे से नही हो पाता है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय तथा सयुक्त संचालक द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने का अस्वशान दिया है और बहुत जल्द शालेय शिक्षक संघ के एक डेलीगेशन टीम माननीय मुख्यमंत्री जी मुलाकात करेगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, बी-लिब पात्रताधारी शिक्षक संगठन से सर्वेश शर्मा , जिला प्रतिनिधत्व कृष्ण कुमार सिन्हा बेमेतरा,चंद्रप्रकाश सिंह रायपुर , व्यसनारायण सावरकर धमतरी, गुलाब सिंह गावरे राजनांदगांव , भगत सिंह वाकरे कोरबा,मिथलेश कुमार राजेश कुमार कवर्धा, राकेश कुमार वीर कुमार तिल्दा, रेखलाल श्रीवास पुरन जयसवाल बलौदा बाजार , कृपाल सिंह निषाद महासमुंद, लवण कुमार साहू, कुमार सिंह दीवान गरियाबंद, राजेंद्र कुमार कश्यप बिलासपुर, सुनदास चतुर्वेदी जांजगीर चांपा, विजय जैन रायगढ़, दशमन कुमार जयसवाल जशपुर, राम कुमार यादव दुर्ग, शासंक शर्मा डोंगरगढ़ , दीनू किर्लो बस्तर, दिलीप कुमार कोंडागांव से अविकास कुमार कोरिया आदि शामिल होकर ज्ञापन दिए।

Next Story