Begin typing your search above and press return to search.

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ...

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ...
X
By Gopal Rao

रायपुर - सामाजिक चेतना मंच एवं शिवाशा फाऊंडेशन द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से वीर बाल दिवस पर इंडोर स्टेडियम में "नवा सुरूज" कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के जाने वाले कवि - पद्म डॉ. सुरेन्द्र दुबे एवं डॉ. कुमार विश्वास के साथ मनवीर मधुर, गोविन्द राठी, सपना शर्मा ने अपनी मौलिक रचनाओं का वाचन किया।


कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव, विजय शर्मा, केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ.पी. चौधरी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक धरम लाल कौशिक भी उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम के आयोजक संस्कृति विभाग, शिवासा फाउंडेशन एवं सामाजिक चेतना मंच के उज्ज्वल दीपक एवं आशुतोष सुरेंद्र दूबे ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों के शहादत दिवस 26 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है । इस कवि सम्मेलन के माध्यम से उन साहबजादों की वीर गाथा को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story