VC Appointment BilaspurUniversity: छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी के लिए राजभवन ने शुरू की कुलपति की तलाश, जारी किया विज्ञापन, 29 दिसंबर तक मंगाए आवेदन
VC Appointment BilaspurUniversity: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति की तलाश राजभवन ने शुरू कर दी है। राजभवन ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन में कुलपति के लिए दावेदारी करने वाले प्राध्यापकों से 29 दिसंबर तक आवेदन जमा करने कहा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल फरवरी में समाप्त होने वाला है। राजभवन ने इसके पहले ही नए कुलपति की नियुक्ति की अपनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।

VC Appointment BilaspurUniversity: रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति की तलाश राजभवन ने शुरू कर दी है। राजभवन ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन में कुलपति के लिए दावेदारी करने वाले प्राध्यापकों से 29 दिसंबर तक आवेदन जमा करने कहा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल फरवरी में समाप्त होने वाला है। राजभवन ने इसके पहले ही नए कुलपति की नियुक्ति की अपनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकरनाथ वाजपेयी का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है। 22 फरवरी 2026 को उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। राजभवन से कुलपति पद के लिए विज्ञापन जारी होने से यह साफ हो गया है कि वर्तमान कुलपति वाजपेयी को एक्सटेंशन मिलने वाला नहीं है। राज्य सरकार ने सेवावृद्धि को लेकर रुचि नहीं दिखाई है।
बता दें कि राज्य में संचालित शासकीय विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल के हस्ताक्षर से होती है। लिहाजा नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन भी राजभवन से राज्यपाल के हस्ताक्षर से जारी किए जाते हैं। यही कारण है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि कुलपति की नियुक्ति के लिए दावेदारी करने वाले प्राध्यापकों को 29 दिसंबर 2025 तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन मंगाए गए हैं।
नियुक्ति के लिए चयन समिति
कुलपति की नियुक्ति के पहले चयन प्रक्रिया के लिए तीन सदस्यीय समिति बनेगी। राजभवन व राज्य शासन से नामित एक-एक सदस्य व विश्वविद्यालय कार्यपरिषद से एक सदस्य नामित किए जाएंगे। तीन सदस्यीय कमेटी मापदंड के आधार पर चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे और नाम का पैनल राजभवन भेजेंगे।
इन मापदंडों के आधार पर होगी नियुक्ति
प्रोफेसर के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव, या किसी प्रतिष्ठित शोध और शैक्षणिक प्रशासनिक संगठन में 10 वर्ष का अनुभव को अनिवार्य किया गया है। कुलपति के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तय की गई है।
