Vastu Tips: गृह क्लेश से छुटकारा दिला सकते हैं वास्तु के उपाय, परिजनों के बीच बढ़ेगा प्यार, आएगी सुख-शांति
Vastu Tips: कई बार हम अपने घर में बिना किसी ठोस कारण के तनाव, झगड़े और अशांति का माहौल अनुभव करते हैं. घर के सदस्य आपस में बहस करते हैं, छोटी-छोटी बातों पर टकराव हो जाता है और इससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है. अगर ऐसा लंबे समय तक चलता रहे तो न केवल मानसिक शांति भंग होती है बल्कि रिश्तों में भी दरार आने लगती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह सब गृह वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. आइये जानते हैं घर में हो रहे कलेश को शांत करने के वास्तु टिप्स.

Vastu Tips: कई बार हम अपने घर में बिना किसी ठोस कारण के तनाव, झगड़े और अशांति का माहौल अनुभव करते हैं. घर के सदस्य आपस में बहस करते हैं, छोटी-छोटी बातों पर टकराव हो जाता है और इससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है. अगर ऐसा लंबे समय तक चलता रहे तो न केवल मानसिक शांति भंग होती है बल्कि रिश्तों में भी दरार आने लगती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह सब गृह वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. आइये जानते हैं घर में हो रहे कलेश को शांत करने के वास्तु टिप्स.
सफेद चंदन या कदम्ब की शाखा से मिलेगा लाभ
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार अगर घर में बिना वजह विवाद होते हैं और परिवार के सदस्य तनावपूर्ण रहते हैं, तो आपको सफेद चंदन की लकड़ी की मूर्ति अपने घर में रखनी चाहिए. चंदन शीतलता और शांति का प्रतीक होता है. इससे मानसिक तनाव कम होता है और घर के सभी सदस्य एक-दूसरे को बेहतर समझने लगते हैं.
अगर सफेद चंदन की मूर्ति उपलब्ध न हो तो आप कदम्ब के पेड़ की एक छोटी शाखा को घर में किसी पवित्र स्थान पर रख सकते हैं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धीरे-धीरे विवाद खत्म होने लगते हैं.
घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए सेंधा नमक का उपाय
वास्तु शास्त्र में नमक को विशेष महत्व दिया गया है, खासकर सेंधा नमक को. इसे नकारात्मक ऊर्जा को खींचने और वातावरण को शुद्ध करने वाला तत्व माना गया है. यदि आपके घर में लगातार झगड़े हो रहे हैं या तनाव बना हुआ है, तो एक कोने में सेंधा नमक का टुकड़ा रख दें.
यह टुकड़ा पूरे महीने वहीं पड़ा रहने दें और फिर महीने बाद इसे बदल दें. पुराने टुकड़े को बहते पानी में बहा देना चाहिए और उसकी जगह नया नमक रख देना चाहिए. यह प्रक्रिया घर की नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर वातावरण को शांतिपूर्ण बनाती है.
हनुमान जी के मंत्र और अष्टगंध से करें घर की शुद्धि
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर पंचमुखी दीपक प्रज्वलित करें और घर लौटकर हनुमान जी के सामने अष्टगंध जलाएं. अष्टगंध की सुगंध पूरे घर में फैलाएं ताकि वह वातावरण को पवित्र और शांत कर सके. यह न केवल नेगेटिव एनर्जी को हटाता है बल्कि पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवेश भी सुनिश्चित करता है.
कपूर और घी का मिलन
रात को सोने से पहले कपूर को गाय के घी में डुबोकर पीतल के बर्तन में जलाएं. इसके बाद इस धुएं को पूरे घर में फैलाएं. यह उपाय वास्तु दोष को दूर करने के लिए बेहद प्रभावी होता है. सप्ताह में एक बार यदि यह प्रक्रिया नियमित रूप से की जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
केसर का उपाय
घर में चल रही पारिवारिक कलह को खत्म करने के लिए आप केसर का प्रयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए आप चुटकीभर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें और फिर घर के मंदिर में पूजा करें. पूजा के बाद केसर का तिलक लगाएं और परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसका तिलक लगाएं.
इसके साथ-साथ यदि सप्ताह में एक बार केसर मिला दूध पिया जाए, तो शरीर में सकारात्मकता और आत्मिक शांति बढ़ती है. केसर ना सिर्फ धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना गया है, बल्कि यह मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मददगार होता है.
वास्तु शास्त्र हमें सिखाता है कि कैसे छोटे-छोटे बदलाव और सजगता से हम अपने जीवन और परिवार को खुशहाल बना सकते हैं. यदि आपके घर में भी आए दिन तनाव बना रहता है, तो आज ही से इन उपायों को अपनाएं और अनुभव करें मानसिक शांति और प्रेम की नई शुरुआत.