Begin typing your search above and press return to search.

UP News: इन विद्यार्थियों को टैबलेट के साथ मिलेगी धन राशि: खिलाड़ियों को भी CM देंगे बड़ी सौगात

प्रदेश के टॉपर्स और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें धनराशि, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया जाएगा। जिसके लिए

इन विद्यार्थियों को टैबलेट के साथ मिलेगी धन राशि: खिलाड़ियों को भी CM देंगे बड़ी सौगात
X
By Chitrsen Sahu

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें धनराशि, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया जाएगा। जिसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। यह पूरस्कार प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी देंगे।

धनराशि, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानीत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कई बोर्डों के टॉपर्स के साथ खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम मे UP बोर्ड, CBSE , ICSE और संस्कृत शिक्षा परिषद के टॉप 10-10 छात्रों सहित 166 मेधावी 1-1 को लाख रुपए, टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया जाएगा। इसी कड़ी में 75 जिलों में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 1508 छात्र-छात्राओं जिनमें 758 हाईस्कूल और 750 इंटरमीडिएट को 21-21 हजार रुपए, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे ।

खिलाड़ियों का भी सम्मान

इसके अलावा 'मुख्यमंत्री 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25' में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 'मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार' से सम्मानीत भी किया जाएगा। गोल्ड मेडल विजेताओं को 75 हजार रुपए (एकल वर्ग) और टीम विजेताओं को 35 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि रजत विजेताओं को 50 हजार और कांस्य पदक जीतने वालों को 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।

ड्रीम लैब की स्थापना के लिए MOU

माध्यमिक शिक्षा निदेसक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य और केंद्र के टॉपर्स को सम्मानीत करेंगे। इसके साथ ही वह कई शैक्षिक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। जिनमे माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ और निदेशालय के नए भवन का शिलान्याश के साथ ही भदोही और लखनऊ के संस्कृत विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के भवनों का निर्माणकार्य भी शामिल है। इसी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेसक ने बताया कि छात्रों के कोशल विकास के लिए मंडल मुख्यालय पर 70 करोड़ रुपए की लागत से ड्रीम लैब की स्थापना के लिए टाटा कंपनी से MOU भी किया जाएगा।

Next Story