Begin typing your search above and press return to search.

UPSC मेंस के रिजल्ट हुए जारी, यहां चेक करें रिजल्ट, 861 पदों के लिये आयोजित हुई थी परीक्षा

UPSC मेंस के रिजल्ट हुए जारी, यहां चेक करें रिजल्ट, 861 पदों के लिये आयोजित हुई थी परीक्षा
X
By NPG News

एनपीजी डेस्क। यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ने लिखित परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था,जिसमे 9 विषयों की परीक्षा हुई थी। जिसके नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी upsc. gov. in में अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। यूपीएससी ने 861 पदों के लिए परीक्षा ली थी,जिनमे से 34 पद पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आरक्षित है।

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। और इसमें कोई दिक्कत हो तो आयोग के हेल्पलाइन नंबर 011-23385271 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ईमेल [email protected] भी कर सकते हैं. . मुख्य परीक्षा रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब डिटेल्ड अप्लीकेशन फॉर्म-2 भरे जाएंगे. इसके बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होगा.

Next Story