Begin typing your search above and press return to search.

UPSC Exam Mok Text: यूपीएससी प्री एग्जाम से पहले अपनी तैयारियां परखने प्रदेश भर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने दिलाई जिला प्रशासन की मॉक परीक्षा

UPSC Exam Mok Text: रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के पहाड़ पर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के पहल पर रायपुर जिला प्रशासन ने आज यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया। जिसमे प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों ने शामिल होकर अपनी तैयारी परखी। गौरतलब है कि 16 जून को यूपीएससी प्री परीक्षा होनी है।

UPSC Exam Mok Text: यूपीएससी प्री एग्जाम से पहले अपनी तैयारियां परखने प्रदेश भर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने दिलाई जिला प्रशासन की मॉक परीक्षा
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा के पहले अपनी तैयारी पर अपने प्रदेश भर के छात्रों ने रायपुर पहुंचकर मॉक टेस्ट दिलाया। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। प्रदेश भर में किसी भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाए जाने वाला अपनी तरह का यह पहला प्रयोग था। जिसमे प्रदेश भर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पूर्व ही परीक्षा के माहौल में परीक्षा दिला अपनी तैयारियां परखी।

रायपुर जिला प्रशासन में यूपीएससी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क परीक्षा का आयोजन आज रविवार को किया था। जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व ही परीक्षा जैसे माहौल में अपनी तैयारियों को परखने का अवसर मिला। राजधानी के अलावा अन्य जिलों व ग्रामीण अंचलों के छात्रों ने भी राजधानी पहुंच कर परीक्षा दिलाई। यह परीक्षा निशुल्क थी। परीक्षा यूपीएससी के एग्जाम की ही तरह विषय विशेषज्ञों से तैयार करवाए गए थे। साथ ही यूपीएससी द्वारा तैयार प्रश्नपत्र की क्वालिटी का था

परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर में दो सेंटर बनाए गए थे। जिसमें कालीबाड़ी स्थित जेआर दानी गर्ल्स स्कूल और चौबे कॉलोनी स्थित शासकीय मायाराम सुरजन स्कूल है। यूपीएससी के ही पैटर्न व टाइमिंग की तरह दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। दो–दो घंटों की दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में सुबह आठ से दस बजे तक सामान्य अध्ययन और दुसरी पाली में 11 से एक बजे तक सी– सेट की परीक्षा हुई।

218 छात्रों ने दिलाई परीक्षा

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मॉक टेस्ट के लिए 485 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। पर आज की परीक्षा में 267 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे केवल 218 प्रतिभागियों ने परीक्षा दिलाई।

आज ही होने वाली थी प्रारंभिक परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आज ही 26 मई को यूपीएससी प्री परीक्षा आयोजित होनी थी। पर लोकसभा चुनावों के चलते आज की जगह परीक्षा 16 जून को तय कर दी गई। पर आज ही के दिन राजधानी के कलेक्टर गौरव सिंह के द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन करवा वास्तविक परीक्षा का माइंडसेट तैयार करने व अपनी तैयारियां परखने का निशुल्क अवसर प्रदेश के छात्रों को दिया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story