UPSC CSE 2024 Results Date: इस दिन आएगा यूपीएससी सीएसई 2024 का रिजल्ट, जानिए कैसे कर पाएंगे चेक?
UPSC CSE 2024 Results Date: संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी(UPSC) ने अभी तक यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024(UPSC Civil Services 2024) का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया है.

UPSC CSE 2024 Results Date: संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी(UPSC) ने अभी तक यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024(UPSC Civil Services 2024) का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया है. उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. जो कभी भी जारी हो सकता है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए चुने गए 2845 उम्मीदवारों का पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू 7 जनवरी से लेकर 17 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. इंटरव्यू दो सेशन में हुए थे. जिसमें एक सुबह 9 बजे से 12 और दूसरा 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किए गए थे. इंटरव्यू खत्म होने के बाद अब अपने रिजल्ट का इंतजार है.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. क्योंकि इंटरव्यू होने के कुछ हफ्तों के भीतर यूपीएससी के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं. ऐसे मे इसी माह यानि अप्रेल में रिजल्ट आने की सम्भावना है. हालांकि आयोग ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की ऑफिशियल तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चयनित किये जाएंगे.
बता दें, 1,056 पदों के लिए सिविल सर्विसेस की पहली परीक्षा यानी प्रीलिम्स 16 जून 2024 को आयोजित किया गया था. जिसका रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था. वहीँ सिविल सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी. यूपीएससी ने इसका परिणाम 9 दिसंबर, 2024 को घोषित किया था. इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित किए गया. जिसका रिजल्ट इसी माह यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी होगा.
यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें
रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर upsc.gov.in जाएँ.
होमपेज पर 'What's New' सेक्शन पर जाएं.
उसके बाद “UPSC Civil Services Final Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.
फिर एक पीडीएफ खुल जायेगी इसे डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर/नाम खोजें.