Begin typing your search above and press return to search.

प्रोफेसर के लिए PhD जरूरी नहीं : अब नेट-स्लेट पास होने पर ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हो जाएंगे योग्य, ये है नया नियम

प्रोफेसर के लिए PhD जरूरी नहीं : अब नेट-स्लेट पास होने पर ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हो जाएंगे योग्य, ये है नया नियम
X
By Manoj Vyas

UGC Assistant Professor Qualification

नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनिवार्य योग्यता में एक अहम बदलाव किया है. इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्यता नहीं रहेगी, बल्कि नेट, सेट व स्लेट क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य होंगे. नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू कर दी गई है. यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने गजट नोटिफिकेशन की तस्वीर ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

यूजीसी चेयरमैन ने लिखा है, 1 जुलाई 2023 से असिस्टेंट प्रोफेसर पद की नियुक्ति के लिए पीएचडी की योग्यता केवल वैकल्पिक होगी. उच्च संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम मानदंड NET/SET/SLET होंगे. ये नियम एक जुलाई 2023 से लागू हो गए हैं.' बता दें कि यदि किसी के पास पीएचडी की डिग्री है तो वह बिना यूजीसी नेट का एग्जाम क्वालिफाई किए भी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. साल 2021 में किए गए नियुक्ति से जुड़े बदलावों को रद्द कर दिया गया है. देखें यूजीसी का नोटिफिकेशन...


गौरतलब है कि यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा साल में दो बार होती है. पहली साइकिल जून और दूसरी साइकिल दिसंबर में होती है. इस साल जून परीक्षा का पहला चरण 13 जून से 17 जून 2023 के बीच था. वहीं दूसरा चरण 19 जून से 22 जून के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होती है. यूजीसी द्वारा आवेदन मांगे जाने पर कैंडिडेट्स ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story