Begin typing your search above and press return to search.

UGC NET December 2024 के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

UGC NET December 2024 Registration: UGC NET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है, जबकि परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच होगी।

UGC NET December 2024 के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा
X
By swapnilkavinkar

UGC NET December 2024 Registration: यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है और 10 दिसंबर 2024 तक आप ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानिए परीक्षा तिथि, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और तैयारी के टिप्स।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

घटना तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू19 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि10 दिसंबर 2024
परीक्षा तिथि1-19 जनवरी 2025
एडमिट कार्ड जारीजल्द ही

कौन दे सकता है परीक्षा? (Who can take the exam)

•किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री।

•सामान्य वर्ग: 55% अंक, आरक्षित वर्ग: 50% अंक।

•उम्र सीमा नहीं।

आवेदन शुल्क कितना है? (How much is the application fee)

वर्गशुल्क (₹)
सामान्य1150
ओबीसी600
SC/ST/दिव्यांग325

आवेदन कैसे करें? (How to apply)

•सबसे पहले आप UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

•उसके बाद "UGC NET 2024 December Registration" लिंक पर क्लिक करें।

•फिर नाम, फ़ोन नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

•रजिस्ट्रेशन करने के बाद ज़रूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

•अंत में शुल्क भरें और आवेदन जमा करें।

👉:: UGC NET 2024 December Registration Direct Link

👉:: UGC NET Notification December 2024 PDF Download Link

👉:: UGC NET Official Website Link

परीक्षा का पैटर्न क्या है? (What is the pattern of exam)

दो पेपर होंगे - पेपर 1 (सामान्य योग्यता) और पेपर 2 (आपका विषय)। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।

तैयारी कैसे करें? (How to prepare)

सिलेबस समझें: अपने विषय का सिलेबस अच्छे से पढ़ें।

पुराने पेपर हल करें: पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करें। इससे परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक समझ आएंगे।

रोज़ पढ़ाई करें: एक टाइमटेबल बनाएं और उस पर टिके रहें।

मॉक टेस्ट दें: मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी जांचें और कमज़ोरियों पर काम करें।

समय का ध्यान रखें: परीक्षा में समय प्रबंधन ज़रूरी है। हर प्रश्न के लिए समय निश्चित करें।


Next Story