Begin typing your search above and press return to search.

Higher Education News: उच्च शिक्षा विभाग में दो तरह का अटैचमेंट, आयुक्त ने एक को किया समाप्त, दूसरे के लिए चुप्पी

Higher Education News: उच्च शिक्षा विभाग में दो तरह के अटैचमेंट की परंपरा चली आ रही है। प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में कार्य सहयोग के नाम पर बड़ी संख्या में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मूल पदस्थापना से अलग दूसरे कालेजों में अटैच किया गया है। महाविद्यालयों में कर्मचारी तो संचालनालय व शिक्षा विभाग में प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों का अटैचमेंट चल रहा है। संचालनालय ने एक अटैचमेंट तो समाप्त करने का आदेश जारी किया है, पर दूसरे के लिए चुप्पी साध ली है।

Higher Education News: उच्च शिक्षा विभाग में दो तरह का अटैचमेंट, आयुक्त ने एक को किया समाप्त, दूसरे के लिए चुप्पी
X
By Radhakishan Sharma

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग भी स्कूल शिक्षा विभाग के खटराल अधिकारियों और कर्मचारियों से कम नहीं है। यहां भी वर्षों से अटैचमेंट का खेल चल रहा है। उच्च शिक्षा विभाग में दो तरह का अटैचमेंट चल रहा है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अलावा प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भी इस खेल में शामिल हैं। हायर एजुकेशन में चौतरफा संलग्नीकरण का खेल चल रहा है। आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय ने एक अटैचमेंट को समाप्त करने का आदेश निकाला है। दूसरे अटैचमेंट को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय ने 07 जुलाई 2025 को आदेश जारी कर उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अन्य महाविद्यालयों में कार्य सहयोग के लिए किए गए संलग्नीकरण को समाप्त किया गया है। आयुक्त द्वारा जारी आदेश में वह सूची नहीं है कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के कितने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अन्य महाविद्यालयों में कार्य सहयोग के नाम पर अटैच होकर कितने दिनों और वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि अब तक कितने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के द्वारा इस आदेश के परिपालन में संलग्न महाविद्यालयों से कार्यमुक्त होकर अपने मूल पदस्थापना वाले महाविद्यालय में ज्वाइनिंग देने के साथ ही कार्य कर रहे हैं। या तो संचालनालय के पास जानकारी नहीं है या फिर जानबुझकर इसे छुपाया गया है।

ये तो दोहरा मापदंड है

उच्च शिक्षा संचालनालय और उच्च शिक्षा विभाग में कार्य सहयोग के नाम पर बीते 5 से 10 वर्षों से अटैच होकर कार्य कर रहे शासकीय महाविद्यालयों के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का संलग्नीकरण या कार्य सहयोग समाप्त करने के संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया है। यह दोहरा रवैया और दोहरा मापदंड उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बनाया हुआ है।

Next Story