Begin typing your search above and press return to search.

Tips For Glowing Skin : चमकदार चेहरे के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग रहेगी स्किन…

Tips For Glowing Skin : खुबसूरत और चमकदार चेहरे के लिए हम सभी क्या कुछ नही करते हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर पार्लर सलोन के खर्चे तक हर महीने हमारे जेब खर्च का हिस्सा होते हैं. घर पर ही चमकदार चेहरा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल हमे कई फायदे दे सकता हैं. इस चीजों का इस्तेमाल न सिर्फ हमारे पैसे बचायेंगे बल्की हमारे चेहरे में नैचुरली ग्लो भी लायेंगे.

Tips For Glowing Skin : चमकदार चेहरे के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग रहेगी स्किन…
X
By Aakanksha Pandey

Tips For Glowing Skin : खुबसूरत और चमकदार चेहरे के लिए हम सभी क्या कुछ नही करते हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर पार्लर सलोन के खर्चे तक हर महीने हमारे जेब खर्च का हिस्सा होते हैं. लेकिन इन सभी से भी ज्यादा असरदार नुस्खे हमारे घर में ही होते हैं. जो हमारे हर रोज के खान-पान में इस्तेमाल किये जाते हैं. इस चीजों का इस्तेमाल न सिर्फ हमारे पैसे बचायेंगे बल्की हमारे चेहरे में नैचुरली ग्लो भी लायेंगे.

घर पर ही चमकदार चेहरा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल हमे कई फायदे दे सकता हैं. ये हमे महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से बचाता हैं. साथ ही हमारे स्किन पर इन केमिकल से होने वाले रिएक्शन से बचा जा सकता हैं. हमारे घर पर ही कई सामान होते है जो हमारे बड़े बुजुर्गों द्वारा चहरे की रंगत बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं. चलिए जानते है कौन से घरेलु नुस्खे से हम अपने चेहरे पर आसानी से चमक ला सकते हैं...

बेसन और दूध का फेस पैक

घर में बेसन और दूध बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. जितने ही आम ये दो सामान है उतने ही काम के भी. बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है और दूध क्लींजर का काम करता है. 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें. इन दोनों के फेस पैक से इंस्टेंट ग्लो, टैनिंग से छुटकारा और साथ ही पिंपल्स कम करने में भी इस फेस पैक का अच्छा असर दिखता है.

नींबू और शहद का फेस पैक

चेहरे को व्हाइटनिंग करने के लिए नींबू और शहद का फेस पैक बेहद कारगर हैं. नींबू और शहद का पेस्ट स्किन व्हाइटनिंग करने के साथ साथ पिग्मेंटेशन को कम करने और चेहरे की रंगत को निखारता है नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को चमकदार बनाता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है. नींबू के रस और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद धो लें.

पपीता और दूध का पैक

पपीता और दूध का पैक त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. पपीता और दूध का पैक त्वचा के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है जो त्वचा को चमकदार, मुलायम और स्वस्थ बनाने में मदद करता हैं. पके हुए नरम पपीता के 5-6 टुकड़े को अच्छी तरह से मैश करके इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिला कर इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज कर लें और फिर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. और बाद में धो लें.

चावल आटे और दही का पैक

चेहरे को साफ़ करने और चमकदार बनाने के लिए चावल आटे और दही का पेस्ट का उपयोग किया जाता हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है. इसलिए इसे चावल आटे के साथ मिलकर चेहरे पर लगाने से काफी निखार आता हैं. चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं. शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुहांसों से लड़ने में मदद करते हैं. चावल आटे, दही और शहद को एक एक चम्मच मिला कर पेस्ट बना ले और चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. और बाद में धो लें.

Next Story