Begin typing your search above and press return to search.

सेटअप में संस्कृत के पद समाप्त करने व कामर्स के पद कम करने से शिक्षको में है आक्रोश...छग टीचर्स एसोसिएशन ने किया विरोध...

सेटअप में संस्कृत के पद समाप्त करने व कामर्स के पद कम करने से शिक्षको में है आक्रोश...छग टीचर्स एसोसिएशन ने किया विरोध...
X
By NPG News

रायपुर 12 मई 2022। शिक्षा विभाग द्वारा गत दिनों शालाओं का सेटअप जारी किया गया है जिसमे भारी विसंगति है, जिस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज करते हुए आक्रोशपूर्ण विरोध किया है।

ज्ञात हो हाई स्कूल की शिक्षा विषय आधारित व्याख्याता संवर्ग द्वारा किया जा रहा है, जिसमे 1 प्राचार्य व 5 व्याख्याता का पद स्वीकृत किया गया है, हाई स्कूल में संस्कृत भाषा समूह का एक मुख्य विषय है और इसी के लिए पद स्वीकृत नही है, छात्र इस विषय का शिक्षा कैसे प्राप्त करेंगे,? जिन विद्यालय में संस्कृत के व्याख्याता पदस्थ भी है वे अतिशेष हो जाएंगे।

हायर सेकेंडरी में कॉमर्स संकाय सभी स्कूल में खोला गया है, कॉमर्स विषय मे 11 वी व 12 वी मिलाकर 6 पीरिएड होते है जबकि सेटअप में 1 व्याख्याता का पद है, 1 व्याख्याता 6 पीरिएड किस प्रकार पढ़ा सकता है,?

कॉमर्स संकाय में न्यूनतम 2 पद स्वीकृत किया जावे। जिन विद्यालय में कॉमर्स के 2 व्याख्याता पदस्थ है, उसमे से 1 अतिशेष ही जायेंगे।

इसी हायर सेकेंडरी में कला संकाय में सबसे अधिक छात्र होते है और कला संकाय में मात्र 2 व्याख्याता का पद स्वीकृत है जबकि उन्ही व्याख्याता को 9 वी व 10 वी सामाजिक विज्ञान का भी अध्यापन करना है, इसमे भी कला संकाय के न्यूनतम 3 व्याख्याता की पदस्थापना से ही विषय आधारित शिक्षण सम्पन्न हो पाएगा।

नवीन सेटअप में और भी विसंगतियां है, जिसमे सुधार हेतु मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा, संचालक लोक शिक्षा संचालनालय के नाम छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीन सेटअप के विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर एवम शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक जी को मांग व सुझाव सहित निम्नाकिंत बिंदुओं पर ज्ञापन सौपकर उसमे संशोधन करने की मांग की -

1.प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला के सेटअप में दर्ज संख्या के न्यूनतम बंधन को समाप्त करते हुए प्रधानपाठक का पद पर अनिवार्यतः स्वीकृत किये जायें।

2. हाईस्कूल के सेटअप में न्यूनतम 01 प्राचार्य एवम 06 व्याख्याता के पद स्वीकृत करते हुवे व्याख्याता संस्कृत के पद यथावत रखा जाए चूंकि संस्कृत एक महत्वपूर्ण विषय है।

3. हायर सेकंडरी विद्यालय में वाणिज्य संकाय में न्यूनतम 02 पद स्वीकृत किये जायें।

4. हायर सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा 09वी एवम 10वी में सामाजिक विज्ञान विषय के कारण कला संकाय में न्यूनतम 03 व्याख्याता के पद स्वीकृत किये जायें।

ज्ञापन सौंपने के लिए छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, जिला उपाध्यक्ष श्री मोनीष कौशिक, जिला सचिव जय कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला महामंत्री आदित्य पांडेय, इया नायक, हेमंत शर्मा, रमाकांत शर्मा, निर्मल कौशिक, दिलीप साहू, कौशल तिवारी, संदीप द्विवेदी, राजकुमार यादव, हेमंत गौराहा, कृष्ण कुमार तिवारी, सत्यवान विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा साधेलाल पटेल, जागेश्वर देवांगन, संतोष त्रिपाठी, रुद्र नारायण सोनी, रविन्द्र कौशिक, कीर्तिचंद्र तिग्गा, विजय लासकर, दिलहरण यादव, जय प्रकाश चंद्राकर, विजय निर्मलकर, शारदा दुबे, देवेंद्र यादव, अभिजीत बरगाह, रितेश शुक्ला एवम अन्य साथीगण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Story