Teachers News- बगैर हेड मास्टर एक साल संचालित हो गया स्कूल: मास्टर साब बीएड की ट्रेनिंग में हैं व्यस्त, बीईओ हैं कि चिट्ठी-चिट्ठी खेल रहीं
Teachers News: एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक बिल्हा के BEO विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का हाल-बेहाल है। बीईओ की देखरेख में संचालित हो रहे मीडिल स्कूल के हेड मास्टर बीते एक साल से विभागीय बीएड ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। ट्रेनिंग में जाने से पहले उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया। एक साल से मीडिल स्कूल बिना हेड मास्टर के ही संचालित हो रही है। बीईओ हैं कि अब भी चिट्ठी-चिट्ठी ही खेल रही हैं। देखें बीईओ का पत्र जिसमें प्रभार को लेकर कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी एक नहीं दो-दाे बार बनाई है, पहली कमेटी में जो अफसर शिक्षक शामिल थे, दूसरी में भी वही हैं।

Teachers News: बिलासपुर। बीईओ कार्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तारबाहर स्थित है, जहां के प्रधान पाठक सोहित पटेल बिना किसी शिक्षक को प्रभार दिए विभागीय बीएड के लिए चले गए हैं। अचरज की बात ये कि पूरा शैक्षणिक सत्र गुजर जाने के बाद भी उन्होंने प्रभार किसी को नहीं सौंपा है। इसे लापरवाही कहें या फिर जानबुझकर प्रभार ना देने का खेल। कारण चाहे जो भी हो, इसका पूरा प्रभाव यहां पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।
इस बात की जानकारी बीईओ को पहले से ही है। विभाग को पत्र लिखकर हेड मास्टर पर कड़ी कार्रवाई करवाने की बजाय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा साल भर से पत्र-पत्र खेल रही हैं । ताज्जुब की बात यह है कि जब एक छोटे से प्रभार मामले का निराकरण बीईओ द्वारा नहीं किया जा सक रहा है तो फिर बड़े मामलों की निष्पक्ष जांच और कर्मचारियों में डर कैसे होगा। यही वजह है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा के कार्य प्रणाली को लेकर आए दिन शिकायत होते रहती है। छोटे-छोटे कामों के लिए यहां के कर्मचारियों द्वारा पैसा मांगे जाने की शिकायत आम है।
0 बीईओ कार्यालय के कामकाज को लेकर गंभीर शिकायतें
जानकारी के अनुसार कार्यालय से कई कर्मचारियों के सर्विस बुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब है। फर्जी बिल आहरण को लेकर भी कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत हो चुकी है। कार्यालय में पैसे का बोलबाला है। कार्यालय की हालत ऐसी है कि बेवजह कर्मचारियों को संलग्नीकरण करके रखा गया है, जबकि राज्य कार्यालय से संलग्नीकरण पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।
0 प्रभार के लिए फिर जारी किया पत्र, वहीं अधिकारी व शिक्षक जो पहले थे
बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव ने एक बार फिर पत्र जारी कर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें प्राचार्य उषा चंद्रा , एबीईओ मुकेश अग्रवाल , बीआरसी वासुदेव पाण्डेय, सीएसी प्रभात मिश्रा और प्रधान पाठक पूजा तिवारी शामिल हैं। जिनका काम प्रधान पाठक सोहित पटेल जो की विभागीय बीएड करने बिना प्रभार सौंप चले गए थे, ,प्रभार लेकर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक को दिलाने का है।
इन्हीं अधिकारियों के नाम से 19 दिसंबर 2024 को भी पत्र जारी हुआ था जिसके परिपालन में इनके द्वारा प्रभार पूर्व माध्यमिक कन्या शाला की प्रधान पाठक चित्ररेखा तिवारी को दिलवाया जाना था और अब चित्ररेखा तिवारी के स्थान पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक को प्रभार दिलवाने के लिए आदेश जारी किया गया । बड़ा सवाल यह भी है कि जेडी कार्यालय के नीचे स्थित इस स्कूल के मामले में आखिर अधिकारियों के हाथ पांव क्यों फूल जा रहे है और नियोक्ता जेडी , जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस छोटे से मामले का निराकरण साल भर में भी क्यों नहीं कर पा रहे हैं।