Teacher suspended: दो शिक्षक सस्पेंडः 118 कर्मचारियों को नोटिस जारी, कलेक्टर की कार्रवाई...
Teacher suspended: नगरीय निकाय चुनाव में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ट्रेनिंग में अनुपस्थित 118 लोगों नोटिस जारी किया है।

Teacher suspended: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने लापरवाह कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। चुनावी कार्यो में गंभीर लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षक को सस्पेंड़ कर दिया है। साथ ही 118 अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। निलंबित शिक्षकों का नाम काश्मीर कुजूर व अखिल शर्मा है। कार्रवाई के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। नीचे पढ़ें क्या कुछ लिखा है प्रेसनोट में...
चुनावी कार्यों में लापरवाही के चलते 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों शिक्षकों की ड्यूटी रायगढ़ नगर निगम हेतु मतदान दल में लगाई गई थी। लेकिन 10 फरवरी को केआईटी परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान दोनों अनुपस्थित रहे। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार काश्मीर कुजूर, शिक्षक, माध्यमिक शाला आश्रम तेंदुमुड़ी, विकासखण्ड-खरसिया और अखिल शर्मा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला बालक, हमालपारा, विकास खण्ड-खरसिया की ड्यूटी रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के मतदान दलों में लगाई गई थी। मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान दोनों शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। मामले को छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के विपरित होकर छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत दंडनीय होने के कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया निर्धारित किया गया है।
118 लोगों को नोटिस
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही ने मीडिया को बताया कि निर्वाचन संपन्न कराने मतदान दलों का गठन कर उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें 118 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।