Teacher Recruitment News: शिक्षकों की भर्तीः छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों के 192 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन...
Teacher Recruitment News: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, भत्य सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Teacher Recruitment News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षकों के लिए बंपर नौकरी निकली है। बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में इन पदों पर यह भर्ती की जाएगी। कुल 192 पदों पर आवेदन मंगाये गये हैं। अभ्यर्थी इन पदों पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इन जगहों पर होगी भर्ती
अरमरीकला, मोहंदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानासुञ्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमाडुला, घोटिया ,आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडी-लोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ गैर शिक्षकीय पदों के कुल 192 पद रिक्त हैं।
पदों के नाम
प्राचार्य के 15 पद, व्याख्याता के 40 पद शिक्षक के 53 पद, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 1 पद, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के 1 पद, सहायक शिक्षक के 53 पद, प्रयोगशाला सहायक के 1 पद, व्यायाम शिक्षक के 3 पद, ग्रंथपाल के 1 पद, सहायक ग्रेड-02 के 3 पद, सहायक ग्रेड-03 के 2 पद, भृत्य के 7 पद एवं चौकीदार के 1 पद के लिए रिक्त हैं। अभ्यर्थी इन पदों पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
