Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Recruitment News: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 30 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, रहेगी माइनस मार्किंग...

Teacher Recruitment News: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 30 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, रहेगी माइनस मार्किंग...
X

shikshak news

By Gopal Rao

Teacher Recruitment News : रायपुर। व्यापम ने शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। 10 जून को प्रदेश के 30 जिला मुख्यालयों में शिक्षक ई एवं टी संवर्ग एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 6 मई से 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। जबकि 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार होगा। 2 जून को प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में अपलोड किए जाएंगे। 10 जून शनिवार को दो पालियों में शिक्षक व सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा होगी। सुबह की पाली में शिक्षक भर्ती परीक्षा व दोपहर की पाली में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प दिए हुए होंगे। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु किसी भी किस्म का शुल्क देय नहीं होगा। वे निशुल्क परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रत्येक जिलों में परीक्षा समन्वय केंद्र भी बनाए गए हैं। व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। व्यापम की वेबसाइट में परीक्षा का सिलेबस देखा जा सकता है।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story