Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Recruitment News 2024: खुशखबरी! 7200 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिये किन्हे मिलेगा मौका

Teacher Recruitment News 2024:

Teacher Recruitment News 2024: खुशखबरी! 7200 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिये किन्हे मिलेगा मौका
X

Teacher Recruitment 

By Neha Yadav

Teacher Recruitment News 2024: बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य के प्राइमरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हो रही है. बिहार सरकार ने प्रारंभिक विद्यालयों में 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है.

जानकारी के मुताबिक़, शिक्षा विभाग प्रारंभिक विद्यालयों में 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है. जिसमे पहली कक्षा से लेकर कक्षा 5 तक 5,534 पद और कक्षा छठवीं से आठवीं तक 1,745 पदों पर विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

इन पदों पर पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्वलीनता संबंधित अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.

इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा रोस्टर क्लीयरेंस कराया जा रहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रोस्टर क्लीयरेंस करने के निर्देश दिया है. जिसके तहत 50 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से रोस्टर क्लीयरेंस कराया जाएगा. इसे लेकर जल्द ही विभाग कार्य शुरू करेगा.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story