Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Notice: दंतेवाड़ा शिक्षक को नोटिस, जानिए किस वजह से हुई कार्रवाई...

teacher Notice: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सहायक शिक्षक को अंतिम नोटिस जारी की गई है।

Teacher Notice:  दंतेवाड़ा शिक्षक को नोटिस, जानिए किस वजह से हुई कार्रवाई...
X
By Sandeep Kumar

Teacher Notice: दंतेवाड़ा। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सहायक शिक्षक पवन कुमार 2 दिसंबर 2023 से आज पर्यंत तक निरंतर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए है।

इस संबंध उन्हें पत्र जारी कर 8 सितम्बर 2025 को अपना पक्ष रखते हेतु विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु पवन कुमारी निर्धारित तिथि को विभागीय जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए।

इस प्रकार उन्हें पुनः नोटिस जारी कर अंतिम बार 16 सितम्बर 2025 को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु विभागीय जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस संबंध में उनकी अनुपस्थिति अथवा विलंब के लिए विभाग द्वारा एकतरफा कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए सहायक शिक्षक पवन कुमार स्वयं जिम्मेदार होंगें।

शिक्षा संभाग दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा हेमन्त उपाध्याय निलंबित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संभाग दुर्ग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर आरएल ठाकुर उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। इस संबंध में आज स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार हेमंत उपाध्याय द्वारा सरगुजा संभाग में प्रभारी संयुक्त संचालक के पद पर रहते हुए किए गए अनियमताओं की पुष्टि होने तथा उनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारीता एवं अनुशासनहीनता की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story