Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: वसूलीबाज मिशन समन्वयक सस्पेंड: सुशासन तिहार के बहाने शिक्षकों से की वसूली, कलेक्टर ने किया सस्पेंड...

Teacher News: सुशासन तिहार को अवसर के रूप में भुनाने की जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा की कोशिश नाकाम हो गई। दरअसल इसने सुशासन तिहार के दौरान कार्यालयीन व्यवस्था का बहाना बनाकर शिक्षकों से वसूली कर ली थी। शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। देखें कलेक्टर का आदेश

Teacher News: वसूलीबाज मिशन समन्वयक सस्पेंड: सुशासन तिहार के बहाने शिक्षकों से की वसूली, कलेक्टर ने किया सस्पेंड...
X

shikshak news

By Radhakishan Sharma

Teacher News: बेमेतरा। सुशासन तिहार के दौरान कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान जरुरी इंतजाम के बहाने जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बेमेतरा ने शिक्षकों से बेजा उगाही कर ली थी। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने जिला मिशन समन्वयक को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश के साथ ही मूल पद व्याख्याता शा.उ.मा.वि. बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बेमेतरा को सौंप दिया है।

नरेन्द्र वर्मा, (मूल पद व्याख्याता, शा.उ. मा. विद्यालय, बैजलपुर विकासखण्ड बेमेतरा ) जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा द्वारा सुशासन तिहार-2025 में कार्यालयीन व्यवस्था हेतु शिक्षकों से वसूली किए जाने संबंधी शिकायत मौखिक रूप से मिलने पर पूछताछ में नरेन्द्र वर्मा, जिला मिशन समन्वयक जिला बेमेतरा द्वारा स्वीकरोक्ति की गई है। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम-2 के उपनियम (क) के विपरीत होने के साथ-साथ शासन की छवि खराब करने वाली है।

नरेन्द्र वर्मा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इनके इस कृत्य हेतु इन्हे जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा पद से हटाते हुए इन्हे इनके मूल पद व्याख्याता शा.उ.मा.वि. बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा के लिए कार्यमुक्त करते हुए जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला बेमेतरा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बेमेतरा को सौंपा जाता है।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

निलंबन कार्रवाई की इनको भेजी जानकारी

  • संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर।
  • प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय, पेंशनबाड़ा, रायपुर।
  • संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, दुर्ग।
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा ।
  • प्रभारी अधिकारी, वित शाखा जिला कार्यालय, बेमेतरा।
  • जिला कोषालय अधिकारी, जिला बेमेतरा।
  • जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बेमेतरा।
  • प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा।


Next Story