Teacher News: शिक्षक प्रमोशन: काम आया फेडरेशन का दबाव, जेडी ने जारी किया पदोन्नति आदेश
Teacher News: फेडरेशन के घेराव के बाद आखिरकार मिडिल स्कूल प्रधानपाठक पद पर निकला पदोन्नति आदेश.

Teacher Promotion News: रायपुर संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग ने मिडिल हेडमास्टर के 780 पदों पर जिसमे नियमित शिक्षक, एलबी संवर्ग शिक्षक साथ ही शिक्षा विभाग और आदिम जाति विभाग पर पदोन्नति आदेश जारी किया। 5 जनवरी 2026 को रविन्द्र राठौर प्रान्ताध्य्क्ष सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में एकदिवसीय संयुक्त संचालक दुर्ग का घेराव किया गया था क्योंकि लम्बे समय तक पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षको में आक्रोश पनप रहा था संगठन द्वारा लगातार ज्ञापन के ऊपर ज्ञापन दिया गया, फिर भी कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा था। अनेकों माध्यम से अधिकारियों को सूचित भी किया जा रहा था.
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने संभाग स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त संचालक दुर्ग का घेराव करने की योजना बनाई। तत्पश्चात आज 19 जनवरी को अधिकारियों द्वारा पदोन्नति सूची जारी किया गया, हालांकि काऊसलिंग की तारीख बाद में जारी होगा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा मांग रखा गया था कि जिस स्कूल में संस्था प्रमुख का पद खाली है और उसी स्कूल के शिक्षक का पदोन्नति में नाम आया है तो उसको उसी स्कूल में पदोन्नति दिया जाए, साथ ही रिक्त पदों की सूची भी जल्द से जल्द जारी किया जाए। जिससे काऊसलिंग में पारदर्शिता बनी रहे। पदोन्नति आदेश जारी होने पर संघ ने सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित की है तथा मिडिल स्कूल प्रधानपाठक के पश्चात अतिशीघ्र शिक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने पदोन्नति आदेश जारी होने पर हर्ष जताया है तथा दुर्ग संभाग के पदाधिकारियों प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख, बसंत कौशिक, चंद्रप्रकाश तिवारी, अशोक कुमार ध्रुवे, कृष्ण कुमार वर्मा, रमेश कुमार साहू, एलेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, पोखन साहू, खिलानंद साहू, प्रेम नारायण शर्मा, चेतन सिंह परिहार, सतीश चंद्राकर, उत्तम ठाकुर, देव यादव, कीरथ गनवीर, सूरज शर्मा, ललित प्रताप सिंह, हीरा लाल मौर्य, सुनील कुमार साहू, अजय कुमार यादव, सहित दुर्ग संभाग के समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।
