Teacher News: सिर्फ रायपुर संभाग में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने डीपीआई से दखल देने की मांग
Teacher News: एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने रायपुर संभाग में पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने हेतु डीपीआई से दखल देकर आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु पत्र लिखकर मांग की है।

Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि एसोसिएशन ने 2021 में राजपत्र में 5 वर्ष में पदोन्नति के प्रावधान को शिथिल करते हुए वन टाइम रिलेक्सेशन का मांग किये थे। जिसके चलते पूरे प्रदेश में सहायक शिक्षक का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक एवं शिक्षक के पदों पर पदोन्नति हुई। इसी प्रकार शिक्षकों की पदोन्नति पूरे प्रदेश के चार संभागों में पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर हुई।
किन्तु रायपुर संभाग में 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद शिक्षकों की पदोन्नति पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर आज पर्यन्त नहीं हुआ है। रायपुर संभाग के शिक्षक संवर्ग टी एवं ई मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हैं साथ ही उनकी वरिष्ठता प्रभावित हो गई है।
संभाग स्तर पर इस हेतु संयुक्त संचालक रायपुर को कई बार मांग पत्र दिया गया, उनके द्वारा हर बार यही बताया गया कि प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर पदोन्नति का मामला न्यायालय में लंबित है। अब चूंकि उच्च न्यायालय द्वारा समस्त प्रकरण का निराकरण किया जा चूका है फिर भी संयुक्त संचालक रायपुर द्वारा डी पी आई के मार्गदर्शन की प्रतीक्षा का हवाला दिया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में रोष है, क्योकि डीपीआई द्वारा सभी संभाग में पदोन्नति करने का आदेश पूर्व से ही है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने रायपुर संभाग में पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने हेतु डीपीआई से दखल देकर आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु पत्र लिखकर मांग की है।