Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: शिक्षक लेंगे अवकाश, बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के समर्थन में शिक्षक मोर्चा, मुख्यमंत्री से की यह मांग

Teacher News:बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के समर्थन में सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेंगे। शिक्षकों ने बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा किये जाने की मांग की है।

Teacher News: शिक्षक लेंगे अवकाश, बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के समर्थन में शिक्षक मोर्चा, मुख्यमंत्री से की यह मांग
X
By Sandeep Kumar

Teacher News: रायपुर। बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के समर्थन में अब शिक्षक मोर्चा भी उतर गया है। बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा करने की मांग को लेकर शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री से की है। साथ ही बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के पक्ष में सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश ले सकते है।

शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को पत्र लिखकर पात्र डीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देते हुए बी.एड. प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित रखे जाने की मांग की है। शिक्षक मोर्चा आने वाले दिनों में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के सेवा सुरक्षा करने हेतु प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षक संवर्ग सामूहिक अवकाश ले सकते है।

NCTE के नियम, सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के निर्णय के बाद पात्र डीएड प्रशिक्षितों को शीघ्र सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिया जावे साथ ही यह विचारणीय है कि शासकीय सेवा में संलग्न करीब 2900 बी.एड. धारी सहायक शिक्षक हैं जो कि विगत 15 माह से बस्तर तथा सरगुजा सम्भाग के सुदूर अंचल में सेवारत हैं, इनकी भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई है।

सभी सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा (2023) उत्तीर्ण कर मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में आये हैं।

28.08.2024 को उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ राज्य से संबंधित याचिका (SLP 23565/2024) की सुनवाई के दौरान बी.एड. पात्रताधारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को अमान्य कर दिया गया है, केवल नियुक्ति की तिथि के आधार पर इन शिक्षको की नियुक्ति अमान्य घोषित हो गई है।

10.12.2024 को डी.एड. धारियों की सूची शासन / विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराये जाने के बाद तथा 15 दिन के अंदर लागू करने के आदेश से इनकी नौकरी में संशय की स्थिति बन गई है। नौकरी चले जाने के भय तथा आजीविका संकट के साथ-साथ मानसिक, आर्थिक तथा सामाजिक पतन की स्थिति बन रही है, इस भयावह स्थिति में निम्न विकल्प के आधार पर बीएड नियुक्त शिक्षको की सेवा को सुरक्षित रखा जावे, डीपीआई ने भी 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिए है।

1. छत्तीसगढ सरकार द्वारा अध्यादेश अथवा समायोजन के माध्यम से बी.एड. प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों को समान ग्रेड पे पर किसी विभाग (सहायक शिक्षक प्रयोगशाला, सहायक ग्रेड 3 आदि) में समायोजन किया जावे।

2. राज्य शासन द्वारा इन्हें समान ग्रेड - पे पर ही नवीन पदों का सृजन कर सहायक शिक्षक के रिक्त पद पर समायोजन किया जाये।

3. D.Ed करने के लिए 3 वर्ष का समय दिया जाए और साथ ही माध्यमिक शाला में इस दौरान अध्यापन कार्य करवाया जावे, D.Ed पूर्ण होने पर सहायक शिक्षक के पद जहाँ खाली हो यहाँ पदस्थापना दिया जावे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story