Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: TET विवाद: दिल्ली पहुंचे शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, उचित समाधान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सौपेंगे ज्ञापन

Teacher News: शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर निजी मोबाइल से ई-अटेंडेंस को बंद करने व प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर समस्त हितलाभ प्रदान करने की मांग रखी.

Teacher News: TET विवाद: दिल्ली पहुंचे शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, उचित समाधान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सौपेंगे ज्ञापन
X
By Radhakishan Sharma

Teacher News: रायपुर: शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर निजी मोबाइल से ई-अटेंडेंस को बंद करने व प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर समस्त हितलाभ प्रदान करने की मांग रखी. इसके अलावा शिक्षक संवर्ग के समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति और प्राचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा जल्द करने की भी मांग की.

शालेय शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आज दिल्ली पहुँच कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर समस्त हित लाभ प्रदान करने, शिक्षको के निजी मोबाइल पर जबरदस्ती vsk एप डाउनलोड कर ई एटेंडेंस को बंद करने, शिक्षक संवर्ग के समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति देने तथा प्राचार्य पद पर सीमित विभागीय परीक्षा अविलंब आयोजित करने हेतु ज्ञापन दिया तथा सार्थक चर्चा की।




उल्लेखनीय है कि शालेय शिक्षक संघ दिल्ली में प्रधानमंत्री से भी मिलकर TET के मुद्दे पर किसी भी शिक्षक का अहित न हो और कोई बीच का रास्ता निकले, इस विषय पर भी ज्ञापन सौंपने का प्रयास कर रहा है। संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी संवेदनशील हैं वे जरूर इसका समुचित समाधान ढूंढ निकालेंगे।

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग की प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना नही होने पर एक बड़ा वर्ग, पेंशन और क्रमोन्नति से वंचित हो रहा है। संविलियन तिथि से गणना करने पर एल बी संवर्ग को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी तरह प्राथमिक और माध्यमिक के शिक्षकों को TET की पात्रता हासिल करने सबंधी समाचारों से शिक्षक अपने भविष्य को लेकर बड़े चिंतित हैं,इसका भी ऐसा समाधान जरूर निकलना चाहिए जिससे किसी का अहित न हो।




कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात पश्चात प्रधानमंत्री जी से भी मुलाकात का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष TET की अनिवार्यता को हटाने हेतु आग्रह किया जायेगा। दिल्ली में ही मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग के समस्त रिक्त पद पर पदोन्नति देने व प्राचार्य सीमित विभागीय परीक्षा शीघ्र आयोजित करने की मांग रखी गई।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेश सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,नंदकुमार अठभैया, भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,बिजेंद्रनाथ यादव,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,उपेंद्र सिंह,पवन साहू,मनोज पवार,देवव्रत शर्मा, कैलाश रामटेके,अब्दुल आसिफ खान,सरवर हुसैन,कुलदीप सिंह चौहान,नेमीचंद भास्कर,राजेश यादव,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा,विजय जाटवर, शशि कठोलिया,विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन,द्वारिका भारद्वाज, आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story