Teacher News: चुनाव कार्य में लापरवाही, प्रधान पाठकों, शिक्षकों को नोटिस जारी, होगी कार्यवाही...
Teacher News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दो प्रधान पाठक, दो सहायक शिक्षकों और एक निगम कर्मी को नोटिस जारी किया गया है।

Teacher News: कोरबा। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के चार प्रधानपाठकों, शिक्षकों के अलावा नगर निगम के एक लिपिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत करतला ब्लॉक एवं कोरबा के चुनाव सामग्री वितरण दिनांक 16 फरवरी को मतदान कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन कर्मचारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब संतुष्टि जनक नहीं आने पर जल्द ही इन पर कार्यवाही की गाज गिरेगी।
इन्हें जारी किया गया नोटिस
परमेश्वर पुरी गोस्वामी,प्राथमिक शाला कोलिहामुड़ा कोरबा ब्लॉक करतला, मिनेश कौशिक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला करमंदी ब्लॉक करतला,प्रमोद कुमार केवर्त सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खरहरी ब्लॉक करतला, केवल लाल पैकरा प्राथमिक शाला चौराभांठा ( डोंगा) ब्लॉक करतला, जानकराज हंसराज सहायक ग्रेड–2 नगर पालिका निगम कोरबा।