Teacher News: पदोन्नति सहित लंबित मांगों को लेकर फेडरेशन ने जेडी से की मुलाकात, संयुक्त संचालक शिक्षा को सौंपा ज्ञापन
Teacher News: बिलासपुर संभाग में शिक्षकों की लंबित पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जेडी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की लंबित पदोन्नति सहित सात बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक एलबी संवर्ग के लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की। चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में हो रहे अनावश्यक विलंब को लेकर नाराजगी भी जताई।

CG Teacher News: बिलासपुर। बिलासपुर संभाग में शिक्षकों की लंबित पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जेडी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की लंबित पदोन्नति सहित सात बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक एलबी संवर्ग के लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की।
फेडरेशन ने जिला स्तर पर सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक शिक्षक पदोन्नति, संभाग स्तर पर सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति, उच्च वर्ग शिक्षक से मिडिल प्रधान पाठक पदोन्नति, व्यायाम शिक्षक पदोन्नति, ग्रंथपाल पदोन्नति आदि विषयों पर शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रस्ताव सूची जारी करने की मांग की। इसके अलावा फेडरेशन ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। संघ ने बताया कि बिलासपुर संभाग के कई विकासखंडों में दो से तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में स्पष्ट एवं एकरूप आदेश जारी करने की मांग की गई।
संघ ने शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक एवं ऑनलाइन कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित करने, सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण सुनिश्चित करने तथा विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तर पर शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्त कार्यों हेतु पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश देने की मांग भी रखी। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए सहायक संचालक अनिल तिवारी से सभी मांगों पर स्पष्ट आदेश जारी करने का निवेदन किया।
जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों की समस्याएं रखी
बिलासपुर जिला ध्यक्ष सुनील पांडेय ने प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति शीघ्र करने की मांग उठाई। जीपीएम जिला अध्यक्ष राठौर ने परीक्षा अनुमति एवं सेवा पुस्तिका संबंधी लंबित आदेशों के निराकरण के पश्चात सभी जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से पूर्णता प्रमाण पत्र मंगाने की मांग की। जांजगीर जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल ने संकुल समन्वयकों को निलंबित न किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। सक्रिय शिक्षक विकास कायरवार ने लंबित परीक्षा अनुमति आदेशों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात रखी। प्रदेश सलाहकार सदस्य रंजीत बनर्जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे एवं प्रदेश महासचिव तरुण वैष्णव, प्रांतीय प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक पहल करने की मांग की।
इनकी रही मौजूदगी
मनीष डडसेना, नोहर चंद्रा, मनोज कश्यप, पोलेश्वर यादव,ममता सोनी, देवेंद्र कुमार साहू, संजय कुमार यादव, फिरोज मोहम्मद,अजीत गेरा,रंजना सिंह, राम सिंह यादव, बसंत कुमार जोगी, सुरेश कुमार आंचल, तुला सिंह कंवर, रामस्वरूप साहू, ढोलालाल पटेल, विजय कुमार श्रीवास, समीर कौशिक, धनंजय रजक, संदीप सिंह ठाकुर, सुषमा बंजारा, धर्मेंद्र मरकाम, श्रद्धा नामदेव, देव कुमार मरावी , तामेश्वर , जीवंती खलखो, आशुतोष राजपूत , चंद्रशेखर नवरत्न, इंद्रमन मरावी , मनोज कश्यप, ओम प्रकाश साहू, दिनेश कुमार जोशी, संतोष बघेल, मनोज कुमार आंचल, राजकुमार साहू, ओम प्रकाश सोनवानी, संतोष केवट, इंद्र कुमार लहरें, दिनेश दीक्षित, नरेंद्र कुमार राठौर, अजीत कुमार कुजूर, संजय कुमार कौशिक,अवधेश विमल।
फेडरेशन ने रखी ये मांगे
जिला स्तर पर सहायक शिक्षक से रिक्त पदों पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर संभाग बिलासपुर के समस्त जिला में शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न करने हेतु सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाए ।
संभाग स्तर पर सहायक शिक्षक से शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल के रिक्त पदों पर विषयवार पदोन्नति और प्राथमिक शाला प्रधान, शिक्षक से उच्च प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में शीघ्र पदोन्नति दिया जाए ।
चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान हेतु जिला संभाग बिलासपुर के कई विकासखण्डों में अनावश्यक रूप से परेशान करते हुए 2 से 3 होने के बाद भी आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं हुआ हैं। इस पर आपके कार्यालय से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जाए।
शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य और ऑनलाइन कार्यों से पूर्ण रूप से मुक्त रखा जाए । वर्तमान में युक्तियुक्तकरण के पश्चात् अधिकांश प्राथमिक विद्यालय दो शिक्षकीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक ही है जिससे विद्यालय संचालन और बच्चों की पढ़ाई में सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इस गैर शिक्षकीय और अनावश्यक ऑनलाइन कार्यों से पृथक रखा ज ।
शिक्षक और मीडिल स्कूल प्रधान पाठक का परीक्षा अनुमति आदेश लंबे समय से जारी नहीं हुआ है। लंबित परीक्षा अनुमति आदेश शीघ्र जारी कर भविष्य में आवेदनकर्ताओं के परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समय अनुसार जारी करने से शिक्षक अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होंगे।
परीक्षा अनुमति संबंधित शिक्षा संहिता का हवाला देते हुए पाठ्यक्रम आधार परीक्षा हेतु 30 जुलाई तक आवेदन करने का निर्देश दिया जाता है। जबकि वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सभी महाविद्यालयों में लागू होने के पश्वात् सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है और मुक्त विश्वविद्यालयों में भी पाठ्यक्रम आधारित कोर्स में प्रवेश और प्रवेश परीक्षा के समय सारणी में भी परिवर्तन हुआ है। जिसके कारण 30 जुलाई तक आवेदन करना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय और व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जारी समय सारणी अनुसार ही आवेदन कर पाने में समर्थ हो जायेंगे। इसलिये इसके समय सारणी अनुसार परीक्षा अनुमति जारी करने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश प्रदान करने का कष्ट करेंगे।
सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण, कोष एवं लेखा और संपरिक्षक कार्यालय से सत्यापन की गति अत्यंत धीमी और कार्यालय में इसके प्रति उदासीनता है। नियमित संधारण और सत्यापन हेतु स्पष्ट मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदान हो। (ऐसी व्यवस्था बनायी जाये जिससे शिक्षक का आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण न हो)
शिक्षा संभाग बिलासपुर के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों से शिक्षा विभाग में पदस्थ समस्त शिक्षकों का सर्विस बुक उनके कार्यालय में है का प्रमाण-पत्र मांगा जाये। कई विकासखंड में बहुत से शिक्षकों का सर्विस बुक नहीं है बोला जाता है और नहीं है तो संबंधित अधिकारी पर शीघ्र कार्यवाही किया जाये।
