Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समायोजन पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा-हजारों परिवार को आपने जिंदगी दे दी

Teacher News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन पर मुख्यमंत्री का आभार माना है।

Teacher News: बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समायोजन पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा-हजारों परिवार को आपने जिंदगी दे दी
X
By Sandeep Kumar

Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन को अत्यंत संवेदनशीलता से लिया गया निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार माना है।

उन्होंने बताया कि बीएड सहायक शिक्षकों की आवाज को पूर्व में शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के सामने हजारो सहायक शिक्षकों की उपस्थिति में टीचर्स एसोसिएशन द्वारा रखा गया था तब अग्रवाल ने आस्वस्त करते हुए कहा था कि शिक्षकों के लिए रास्ता निकाला जाएगा, उन्हें सेवा से बाहर नही किया जाएगा।

न्यायालय के फैसले के बाद सरकार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था तब एसोसिएशन ने उनके साथ रहते हुए मुख्यमंत्री को बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षित रखने निवेदन किये थे, पुनः फिर सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर समायोजन करने का आग्रह किया गया था, बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने धैर्य रखते हुए अपनी एकजुटता के साथ अपना संघर्ष व मांग जारी रखा और उन्होंने सरकार व समाज को संदेश दिया कि उनकी योग्यता थी और उनकी कोई गलती नही है, आज सहायक शिक्षक साथियो को प्रतिफल मिला है।

मुख्यमंत्री के अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार ने बर्खास्त 2621 बीएड सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद में समायोजन का निर्णय लिया गया है, यह हजारो परिवार को जिंदगी, रोजगार व पोषण देने वाला है, इस निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार माना है, और बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री को अनुरोध करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, डॉक्टर कमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने कहा है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वर्ष 2023 में जारी विज्ञापन के आधार पर नियुक्त 2621 बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवाएं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में 30 दिसंबर 2024 से समाप्त कर दी गई हैं, यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है, जिनकी नियुक्ति तत्समय लागू नियमों के अनुसार हुई थी और जो वर्तमान में सेवा में कार्यरत थे, वे पूर्ण योग्य व कुशल सहायक शिक्षक है।

विदित हो कि आपके निर्देश पर 3 जनवरी 2025 को एक अंतर्विभागीय समिति गठित की गई थी, जिसकी दो बैठकें 09 जनवरी तथा 04 अप्रैल को संपन्न हो चुकी हैं, किंतु अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय इन अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं हो सका है।

हम यह निवेदन करते हैं कि राज्य में सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के रिक्त पदों पर समायोजन की पूरी संभावना है। ज्ञातव्य है कि अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में पूर्व में तीन बार अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा चुका है तथा अंतिम अभ्यावेदन दिनांक 27 फरवरी 2025 को एक माह के भीतर निर्णय हेतु निवेदित किया गया था।

अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त विषयक समिति की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर 1 माह की समय-सीमा में यथोचित निर्णय प्रदान करने की कृपा करें, जिससे प्रभावित अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story