Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, स्कूल की शिक्षिका को करता था फोन और मैसेज...

Teacher News: स्कूल की ही शिक्षिका को कॉल और मैसेज कर परेशान करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Teacher News: आशिक मिजाज शिक्षक सस्पेंड, स्कूल की शिक्षिका को करता था फोन और मैसेज...
X
By Sandeep Kumar

Teacher News: बेमेतरा। आशिक मिजाज शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बेरला ब्लॉक के शिक्षक पर आरोप है कि अपने स्कूल की शिक्षिका को लंबे समय से परेशान कर रहा था और पीछे पड़ा हुआ था। स्कूल में भी परेशान करता था और उल्टी सीधी बाते करता था। बिना मतलब फोन और मैसेज करके परेशान करते रहता था। शिक्षिका की शिकायत पर डीईओ ने जांच हेतु टीम बनाई थी। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने पर दोषी शिक्षक को निलंबित किया गया है।

मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक का है। जहां के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला में यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ था। स्कूल की महिला शिक्षिका को यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा लंबे समय से परेशान कर रहा था। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया था कि स्कूल में जब भी यशपाल सिंह राजपूत उसे अकेले में मिल जाता था तो परेशान करने लगता था। सार्वजनिक तौर पर भी गलत और मर्यादाहीन बाते करता था। जब कोई काम नहीं होता था और शिक्षिका घर में होती थी तब भी शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत बिना काम के उसे बार-बार फोन करता था और मैसेज करता था। उसे ऐसा न करने के लिए मना करने के बावजूद उसकी हरकतें बंद नहीं हो रही थी। परेशान होकर शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी।

डीईओ ने शिक्षिका की शिकायत मिलने पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच करवाई। जांच टीम द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं गवाहों के बयानों के आधार पर यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी के द्वारा स्कूल की महिला शिक्षिका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की पुष्टि हुई है। यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1)(2)(3) के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की अनुशंसा के आधार पर यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला विकासखंड बेरला को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग आरएल ठाकुर ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में यशपाल सिंह राजपूत शिक्षक एलबी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान,जिला खैरागढ़– छुईखदान –गंडई नियत किया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story