Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बिहार के विश्वविद्यालयों में फिर से शुरू होगा 'Tarang' और 'Eklavya' कार्यक्रम, कोविड महामारी के कारण हो गया था बंद

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के विश्वविद्यालयों में फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तरंग' एवं अन्तरविश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम 'एकलव्य' शुरू किया जाएगा। कोविड महामारी के कारण ये कार्यक्रम बंद कर दिए गए थे।

Bihar News: बिहार के विश्वविद्यालयों में फिर से शुरू होगा Tarang और Eklavya कार्यक्रम, कोविड महामारी के कारण हो गया था बंद
X
By Npg

Bihar News: बिहार के विश्वविद्यालयों में फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तरंग' एवं अन्तरविश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम 'एकलव्य' शुरू किया जाएगा। कोविड महामारी के कारण ये कार्यक्रम बंद कर दिए गए थे।

राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इसके निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ मंगलवार को राजभवन में बैठक की।

इस दौरान उन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र का वितरण, सेवान्त लाभ के मामलों का निष्पादन एवं सीबीसीएस और सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में कुलाधिपति आर्लेकर ने अन्तरविश्वविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तरंग' एवं अन्तरविश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम 'एकलव्य' को पुनः शुरू कराने के भी निर्देश दिए। राज्यपाल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र दरबार लगाकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निदान करने की पहल की प्रशंसा भी की।

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्यू, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story