Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में सड़क एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में सड़क एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर
X
By NPG News

सूरजपुर। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी एवं सुझाव आमंत्रित किया। सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की एजेंडावार जानकारी दी। पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण, तटबंध, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें सड़क एवं स्वस्थ सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया। बेहतर चिकित्सा हेतु डॉक्टरों की भर्ती एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

बैठक में जाति प्रमाण पत्र में मात्रा त्रुटि, किसानों को लोन लेने तथा बैंक से पैसा निकालने में कठिनाई होने संबंधी शिकायतों पर चर्चा किया गया। मात्रा एवं अक्षर संबंधी त्रुटि का सुधार किया जाकर प्राथमिकता से तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए एवं किसानों को लोन लेने एवं पैसा निकालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो लीड बैंक को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे संभाग में बिजली गुल होने संबंधी चर्चा करते हुए मुख्य अभियंता को तत्काल सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मानव तस्करी के प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। एसईसीएल कोरिया, सूरजपुर के अधीन अनुपयोगी जमीनों को वापस किए जाने के संबंध में कलेक्टर सूरजपुर द्वारा अवगत कराया गया कि एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कोयला परियोजना हेतु भूमि कोल बायरिंग एक्यूजेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट 1957 के प्रावधानों के तहत अधिकृत है। इस प्रावधान के तहत कंपनी को केंद्र सरकार के पूर्व अनुमोदन के बिना भूमि अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को अंतरित करने की शक्ति नहीं होगी। एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। उपस्थित प्रतिनिधियों ने दुर्घटनाग्रस्त कोयला खदान को डिस्मेंटल करने एवं अधिग्रहित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने सुझाव दिया गया।

सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया गया।सड़क क्षेत्र में सरगुजा संभाग बहुत ही पिछड़ा है इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पत्थलगांव से कुनकुरी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कुनकुरी विधायक यू डी मिंज द्वारा कहा गया। अंबिकापुर जशपुर ,बलरामपुर के रोड अत्यंत खराब है मरम्मत एवं निर्माण कार्य गंभीरता से करने कहा गया है जिससे आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके। सड़क निर्माण कार्य समय में पूर्ण करने के लिए कहा गया।

जगह-जगह ट्यूबवेल की खुदाई होने से दिनों दिन पानी का जलस्तर नीचे गिर रहा है। राज्य सरकार की मंशा अनुसार नदी नालों में बांध बनाया जाए, तलाब एवं डबरी का कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए गए। तथा आम नागरिकों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जाए। कमिश्नर डॉ अलंग ने बताया कि जिले के सभी कलेक्टरों द्वारा शासन की मंशा अनुसार जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है।

बैठक में किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके लोगों को रोजगार मिल सके क्षेत्र विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। सरगुजा संभाग में पर्यटन क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा पर जोर दिया गया।किसानों का नक्शा खसरा के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है इस संबंध में निर्देशित किया गया कि तत्काल भुइया सॉफ्टवेयर में सुधार किया जाए एवं समस्याओं का निराकरण समयावधि में करने कहा गया है।

बैठक वर्ष 2014 से 2022 तक के कार्यों का उपयोगिता, प्रमाण पत्रों की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2019- 20 से 2022 -23 तक स्वीकृत निर्माण कार्यों की वर्षवार जानकारी एवं चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया। वर्ष 2022 -23 में प्राप्त आवंटन पर चर्चा किया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों ने बेहतर विकास कार्य फंड बढ़ाने आग्रह किया।

कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने उपस्थित, मंत्रियों, प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं। इनपर जनहित में कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को सभी प्रस्तावित विकास कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने निर्देशित किया।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पति सिंह, श्री गुलाब कमरों, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जयसवाल, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज, बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव, सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, सरगुजा उपायुक्त श्री महावीर राम, श्री नीलम टोप्पो, सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, बलरामपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के,जशपुर कलेक्टर श्री रवि मित्तल, कोरिया जिला पंचायत सीईओ सुश्री नम्रता जैन, सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम सहित सरगुजा संभाग के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सरगुजा क्षेत्र अधिकारी विकास प्राधिकरण बैठक वर्चुअल भी आयोजित किया गया था जिसमें जशपुर विधायक श्री विनय कुमार भगत ने बैठक में वर्चुअल शामिल हुए।

Next Story