Skin Care Tips For Glow : महंगे प्रोडक्ट भूल जाइए! घर में ही छुपा है ग्लोइंग स्किन का राज़
Skin Care Tips For Glow: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खुद के लिए वक्त निकालना भी जैसे किसी लग्ज़री से कम नहीं रह गया है. तेज़ धूप, धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन और स्ट्रेस ये सब मिलकर हमारी त्वचा की चमक को धीरे-धीरे छीन लेते हैं. फिर चाहे कितना महंगे प्रोडक्ट लगा लो, लेकिन क्या आपको पता है किचन में मौजूद कुछ सिंपल चीजों से अपनी स्किन को चमका सकते हैं.

Skin Care Tips For Glow: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खुद के लिए वक्त निकालना भी जैसे किसी लग्ज़री से कम नहीं रह गया है. सुबह से लेकर रात तक की रूटीन में इतना सब कुछ होता है कि स्किन की केयर तो जैसे याद ही नहीं रहती. ऊपर से तेज़ धूप, धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन और स्ट्रेस ये सब मिलकर हमारी त्वचा की चमक को धीरे-धीरे छीन लेते हैं. फिर चाहे चेहरा कितना भी धो लो या महंगे प्रोडक्ट लगा लो, असर या तो देर से दिखता है या फिर दिखता ही नहीं.
लेकिन क्या आपको पता है आपकी किचन में मौजूद कुछ सिंपल चीजों से अपनी स्किन को चमका सकते हैं.आइये जानते हैं (Skin Care Tips For Glow) ग्लो के लिए कैसे करें स्किन केयर
शहद
शहद हर घर में मिल ही जाता है और ये सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें नेचुरल एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो स्किन को गहराई से साफ करती हैं और उसे सॉफ्ट और फ्रेश बनाती हैं. अगर रोज़ नहीं तो हफ्ते में 2-3 बार सिर्फ एक चम्मच शहद लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें, तो आपकी स्किन कुछ ही दिनों में फ्रेश और ग्लोइंग नजर आने लगेगी.इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये हर स्किन टाइप को सूट करता है – ड्राय, ऑयली या सेंसिटिव, सबके लिए परफेक्ट है.
आलू और नींबू
जिनकी स्किन पर धूप और टैनिंग का असर साफ दिखता है. आलू और नींबू का कॉम्बिनेशन इस मामले में कमाल करता है. आलू में स्टार्च होता है जो स्किन को हल्का करता है और नींबू में होता है विटामिन C जो डार्कनेस और पिग्मेंटेशन को धीरे-धीरे दूर करता है. एक छोटा आलू लेकर उसे कद्दूकस करें, फिर उसमें कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं और इस मिक्स को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार करने से टैनिंग धीरे-धीरे हटने लगेगी और चेहरा साफ और निखरा नजर आएगा.
दही और गुलाब जल
गर्मियों में जब चेहरा चिपचिपा, थका हुआ और बेजान लगने लगे, तब ज़रूरत होती है ऐसे फेस पैक की जो स्किन को ठंडक भी दे और रिफ्रेश भी करे. इसके लिए दही और गुलाब जल का पैक सबसे बेस्ट है. दही स्किन को कूल करता है और क्लीन करता है जबकि गुलाब जल स्किन को रिफ्रेश करता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। ये पैक स्किन को सॉफ्ट बनाता है, जलन और थकावट को दूर करता है, इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे.
शहद और नींबू
कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ ठीक होता है लेकिन चेहरे पर वो चमक नहीं होती जो होनी चाहिए. ऐसे में शहद और नींबू का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा असर दिखाता है. एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं. इसे 10-12 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. ये नुस्खा चेहरे पर तुरंत असर दिखाता है और डलनेस को दूर करके नेचुरल ग्लो वापस लाता है.
इन सभी नुस्खों की सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है, ये पूरी तरह नेचुरल हैं और आपके बजट में फिट बैठते हैं.आज के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की दुनिया में ये घरेलू उपाय राहत की तरह हैं. ये आपकी जेब बचाते हैं, साथ ही आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं. और सबसे जरूरी बात, इनका असर लंबे समय तक टिकता है ये सिर्फ ऊपर से नहीं, बल्कि अंदर से स्किन को ठीक करते हैं.