Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों की बंपर भर्ती: केन्द्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर होगी भर्तियां... जल्दी करें आवेदन...

शिक्षकों की बंपर भर्ती: केन्द्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर होगी भर्तियां... जल्दी करें आवेदन...
X
By NPG News

NPG न्यूज़। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 13404 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा होना जरूरी है.

ईन पदों में...

प्राथमिक अध्यापक-6414

कनिष्ठ सचिवीय सहायक-702

आशुलिपिक ग्रेड II-54

वरिष्ठ सचिवीय सहायक-322

हिंदी अनुवादक-1 1

सहायक अनुभाग अधिकारी ए.एस.ओ-156

सहायक अभियंता सिविल-02

वित्त अधिकारी-06

प्राथमिक शिक्षक (संगीत)-303

पुस्तकालय अध्यक्ष-355

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी विभिन्न विषय)-1409

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी विभिन्न विषय)-3176

सहायक आयुक्त-52

प्रधानाचार्य-239

वाइस प्रिंसिपल-203

इसके अलावा, KVS सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप प्रधान, वित्त अधिकारी, असिस्टेन्ट इंजीनियर (सिविल), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA), कनिष्ठ सचिवालय सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी

रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि - 05 दिसंबर 2022

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 26 दिसंबर 2022 (2359 घंटे तक)

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी में Online Test में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान नियमानुसार रहेगा। पीआरटी भर्ती अधिसूचना

आवेदन फीस

पीआरटी - रुपये 1500/-

असिस्टेंट कमिश्नर - 2300/- रुपये

प्रधानाचार्य - 2300/- रुपये

वाइस प्रिंसिपल - 2300/- रुपये

फाइनेंस ऑफिसर - 1500/- रुपये

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 1500/- रुपये

पीजीटी - 1500/- रुपये

टीजीटी - 1500/- रुपये

लाइब्रेरियन - 1500/- रुपये

पीआरटी (संगीत) - 1500/- रुपये

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 1500/- रुपये

हिंदी ट्रांसलेटर - 1500/- रुपये

वरिष्ठ सचिवालय सहायक - 1200/- रुपये

स्टेनोग्राफर ग्रेड - 1200/- रुपये

जूनियर सचिवालय सहायक - 1200/- रुपये

अन्य पद भर्ती अधिसूचना

Next Story