Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक भर्ती: इस राज्य में होगी 7500 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, 29 हजार से शुरू होगी सैलरी... जल्द करें आवेदन...

शिक्षक भर्ती

शिक्षक भर्ती: इस राज्य में होगी 7500 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, 29 हजार से शुरू होगी सैलरी... जल्द करें आवेदन...
X
By NPG News

जॉब डेस्क। ओडिशा सरकार ने शिक्षित युवाओं के लिए 7500 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार ossc. gov. in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो चुका है। योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है।

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष तक ही होनी चाहिए।35 हजार से शुरू होगी सैलरी हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

टीजीटी (आर्ट्स, पीसीएम, सीबीजेड): (लेवल 9) 35,400 रुपये प्रति माह

हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक, उर्दू शिक्षक: (लेवल 9) 35,400 रु...

शारीरिक शिक्षा शिक्षक: (लेवल 8) रुपये 29,200 रुपये प्रति माह

देखें पद व संख्या

टीजीटी कला: 1970

टीजीटी PCM: 1419

टीजीटी CBZ: 1205

हिंदी: 1352

संस्कृत: 723

पीईटी: 841

तेलुगु: 06

उर्दू: 24

शैक्षणिक योग्यता

ओडिशा द्वारा आयोजित एचएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा या ओडिया के साथ किसी भी समकक्ष परीक्षा को एक भाषा विषय के रूप में यानी पहली दूसरी या तीसरी भाषा के रूप में पास किया हो. पोस्ट वाइज शैक्षिक योग्यता नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आवेदन ऐसे करें

सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर, 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.

यहां शिक्षक भर्ती का संबंधित लिंक ओपन करें.

रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

सबमिट करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Next Story