Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षा विभाग से नहीं जारी हुई है कोई पूरक सूची...सोशल मीडिया में पैदा की जा रही भ्रम की स्थिति...जाने सच्चाई!

शिक्षा विभाग से नहीं जारी हुई है कोई पूरक सूची...सोशल मीडिया में पैदा की जा रही भ्रम की स्थिति...जाने सच्चाई!
X

Shiksha Vibhag 

By NPG News

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग से कोई भी पूरक सूची जारी नहीं हुई है। सोशल मीडिया में जरूर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूरक सूची जारी की गई है। जबकि यह केवल शिक्षकों को भ्रमित करने वाली खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग से किसी प्रकार की कोई पूरक सूची जारी नहीं हुई है। NPG एक बार फिर अपने समस्त जागरूक पाठकों को यह अवगत करा देता है की कल जो 18 आदेश जारी हुए थे, जिसे एनपीजी ने सबसे पहले प्रसारित किया था वही स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत सूची है।

आखिर क्या है वायरल सूची की सच्चाई ।... बिना सोचे समझे प्रसारित की गई गलत तथ्य से शिक्षकों में जबरदस्त भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई। कई शिक्षकों ने एक बार फिर NPG को संपर्क करके वस्तुस्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया। NPG एक जिम्मेदार मीडिया है। इस संबंध में हम बता देना चाहते हैं कि जिस सूची को पूरक सूची बताया जा रहा है वह पूरक सूची नहीं बल्कि बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पृष्ठांकन करके जारी की गई सूची है। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने अपने जिले के अंदर कार्यरत कर्मचारियों और जिन कर्मचारियों का तबादला अन्य जिले से बिलासपुर जिले में हुआ उनकी सुविधा के लिए एकजाई सूची जारी की है वह भी कार्यालय के द्वारा पृष्ठांकन करके ताकि व्याख्याता और शिक्षक उसका उपयोग करके अपने स्कूलों से कार्य मुक्त हो सकें इसी लिस्ट को पूरक सूची बताकर वायरल किया जा रहा है जो कि महज अफवाह और शिक्षकों को भ्रमित करने से अधिक कुछ भी नहीं है ।

Next Story