Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: उन्मुखीकरण कार्यशाला: इन चार एजेंडों पर शिक्षा अधिकारियों से वन-टू-वन होंगे जिले के कलेक्टर्स

Teacher News: छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशपर शैक्षणिक सत्र 2025-26 को "मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेशभर में उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष भी है। लिहाजा शिक्षा गुणवत्ता के साथ ही साथ रजत जयंती वर्ष की तैयारी में भी विभाग जुटेगा।

CG School Exam: स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं, 8वीं परीक्षा
X

CG School

By Radhakishan Sharma

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग मौजूदा शैक्षणिक सत्र को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष के रूप में मना रहा है। जाहिर है राज्य सरकार के साथ ही विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भी इस दिशा में फोकस करना शुरू कर दिया है। स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण बनाने के अलावा स्कूल और आसपास के पूरे इलाके को नशा के सामान से मुक्त करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। राज्य सरकार ने शिक्षा गुणवत्ता वर्ष में उन्नमुखीकरण कार्यशाला का प्रदेशभर में आयोजन करने का निर्देश स्कूल शिक्षा को दिया है। उन्नमुखीकरण वर्कशॉप में कलेक्टर्स शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सीधे वन-टू वन करेंगे।

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के मद्देनजर प्रदेशभर में कार्यशाला का आयोजन का दौर प्रारंभ होने वाला है। इसका नाम दिया है संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं प्राचार्यों का उन्मुखीकरण व समीक्षा बैठक। वर्कशाप के दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति सीधेतौर पर जोड़ने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है, इस गंभीर विषय पर कलेक्टर्स शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। चर्चा के दौरान निकलने वाली योजनाओं और विषयों को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है,किसे जिम्मेदारी दी जा सकती है, जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगे। बच्चों के साथ ही पालकों में शिक्षा के प्रति ललक जगाने और बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में पीटीएम भी होगी। शिक्षक पालकों को बच्चों की कमजोरियां बताने के साथ ही अच्छाई भी बताएंगे। मीटिंग के दौरान बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए पालकों को जरुरी टिप्स भी देंगे। मीटिंग के दौरान पालकों के सुझाव पर भी शिक्षक अमल करेंगे।

DEO कार्यालय से जारी पत्र में इस तरह की जानकारी

छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 को "मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु समग्र कार्ययोजना बनाए जाने के उद्देश्य से प्राचार्यों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों का संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला, बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे पं. देवकीनन्दन दीक्षित ऑडिटोरियम बिलासपुर छ.ग. में आयोजित है। अतः सभी प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

ये है मीटिंग का एजेण्डाः

  • . शिक्षा गुणवत्ता विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता विकास हेतु कार्ययोजना
  • . रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन हेतु कार्ययोजना।
  • . तम्बाकू एवं नशीले पदार्थ मुक्त शैक्षणिक संस्थान हेतु कार्य योजना।
  • . एक पेड मां के नाम अंतर्गत संचालित गतिविधियों।
  • . कलेक्टर के निर्देशानुसार अन्य विषयों पर चर्चा।

इन अफसरों की दी जानकारी

  • . संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।
  • . प्रबंध संचालक, रा. परि. कार्या. रायपुर छ.ग.।
  • . पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर ।
  • . आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर ।
  • . मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर।
  • . संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर।
  • . स्टेनो टू कलेक्टर, बिलासपुर।
  • . जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा बिलासपुर।
  • . सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा विलासपुर।
  • . उप संबालक, जनसंपर्क कार्यालय जिला बिलासपुर।
  • . सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला बिलासपुर।
  • . विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक, जिला बिलासपुर।
Next Story