Begin typing your search above and press return to search.

शराबी शिक्षक नशे में पहुंचा झंडा फहराने स्कूल, वीडियो बनाने पर बोला-मुख्यमंत्री को भेज दो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...

शराबी शिक्षक नशे में पहुंचा झंडा फहराने स्कूल, वीडियो बनाने पर बोला-मुख्यमंत्री को भेज दो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...
X
By NPG News

sharabi shikshak nashe mein pahuncha jhanda faharane school:; बिलासपुर। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूलों में अजीब नजारा देखने को मिला। जिसमें स्कूल में संकुल प्रभारी शिक्षक शराब के नशे में ध्वजारोहण करने स्कूल पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने इसका विरोध किया औऱ वीडियो बनाने लगे तो शराबी शिक्षक उन्हीं के ऊपर भड़कते हुए कहने लगा कि वीडियो बना लो औऱ मुख्यमंत्री को भेज दो। मेरा कोई कुछ नहीं होगा।

दरअसल, मस्तूरी ब्लाक के ग्राम जुनवानी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में कल गणतंत्र दिवस समारोह पर स्कूली बच्चे ध्वजारोहण के लिए शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। निर्धारित समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। समय बीतने के बाद संकुल प्रभारी राम सागर कश्यप शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए स्कूल ध्वजारोहण करने पहुंचे। शिक्षक राम सागर कश्यप इतने नशे में थे कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। इसी तरह काफी समय बीतने पर स्कूल के अन्य शिक्षक पहुंचे। जब ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो वे कहने लगे कि इस वीडियो को भूपेश बघेल तक पहुँचने दे, मेरा कुछ नही बिगड़ने वाला। जिससे नाराज ग्रामीणों ने ग्राम सभा की बैठक बुला ली शराबी संकुल समन्वयक शिक्षक राम सागर कश्यप के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पास किया है। वे इसे जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपने की तैयारी में है। वही देर से स्कूल आने वाले अन्य शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया है। यहां देखिए वीडियो...

Next Story