Begin typing your search above and press return to search.

School Viral Video: स्कूल में हो गया कांड: महिला टीचर और रसोइयों में जमकर मारपीट, खींचे बाल, पटके जमीन में, और एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, डंडे...

School Viral Video: स्कूल में हो गया कांड: महिला टीचर और रसोइयों में जमकर मारपीट, खींचे बाल, पटके जमीन में, और एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, डंडे...

School Viral Video: स्कूल में हो गया कांड: महिला टीचर और रसोइयों में जमकर मारपीट, खींचे बाल, पटके जमीन में, और एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, डंडे...
X
By Gopal Rao

School Viral Video: उत्तर प्रदेश। सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला शिक्षिका और तीन रसोइयों में जमकर मारपीट हो गई, आप इस वीडियो में देख सकते है कि महिला शिक्षिका और रसोइयों ने एक-दूसरे का बाल पकड़कर खींचा और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और डंडे बरसाए. वहां मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की गई.

जानकारी के मुताबिक, यहां वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद, ब्लाॅक क्षेत्र के पुरवा के ऊंचगांव सानी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है. जहां सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव का शनिवार को स्कूल की रसोइयों प्रज्ञा, मंजू और लक्ष्मी से धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें शिक्षिका रसोइया को गिराकर उसके ऊपर बैठी दिख रहीं हैं. यह देख दूसरी रसोइया शिक्षिका को पीटने के लिए प्लास्टिक का पाइप हाथ में लिए दिख रही हैं. नीचे देखिए वीडियो...

बता दें कि, वीडियो वायरल होने पर बीएसए अमिता सिंह ने बीईओ सुरेश सिंह को जांच के लिए स्कूल भेजा. रसोइया प्रज्ञा ने बताया कि शिक्षिका खाने की गुणवत्ता में खेल का दबाव बनातीं हैं. शनिवार को इसी बात को लेकर बहस करने लगीं. मानक के अनुरूप बच्चों को भोजन देने की बात कही तो हाथापाई करने लगीं. साथी रसोइया मंजू और लक्ष्मी ने बचाया. ग्राम प्रधान अतुल चौधरी ने बताया कि पहले भी सहायक शिक्षिका स्टॉफ और छात्रों से अभद्रता कर चुकी हैं. बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर पुरवा बीआरसी में संबद्ध किया है. मामले की जांच हसनगंज बीईओ को दी गई है. बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि शिक्षिका का यह बर्ताव सही नहीं है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. हसनगंज बीईओ की आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story