Bihar News: डबल मानदेयः स्कूल शिक्षा के ढाई लाख कर्मियों का मानदेय हुआ दोगुना, चुनावी साल में बिहार सरकार का बड़ा तोहफा
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों के साथ ही सेवा सेक्टर में कार्य करने वाले ढाई लाख से अधिक मुलाजिमों का मानदेय दोगुना कर दिया है। एक के परिवार में अगर चार सदस्य मानें तो ढाई लाख लोगों का मानदेय बढ़ाने सरकार के फैसले से करीब 10 लाख लोगों का जीवन स्तर उपर उठने की संभावना है।

Bihar News: पटना। चुनावी साल में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने स्कूलों और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में मानदेय पर कार्य करने वाले ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए हित में बड़ा फैसला किया है। सरकार ने इन सभी का मानदेय दोगुना कर दिया है। मानदेय वृद्धि का आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जमीनी स्तर के कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। उनके बिना ये योजनाएं आगे न बढ़ सकती है और न लोगों तक पहुंच सकती। उन जमीनी कर्मचारियांं के परिश्रम का वाजिब सम्मान देना सरकार की जिम्मेदारी है।
रसोइयों को मिलेगा 3300 रुपए
बिहार के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए मानदेय पर रसोइये तैनात किए गए हैं। पूरे बिहार में करीब 70 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें दो लाख 40 हजार के लगभग रसोइया हैं। इन्हें अभी तक 1650 रुपए मासिक मानदेय मिलता था। मगर अब सरकार ने मानदेय दोगुना से कर दिया है। बढ़े हुए मानदेय के हिसाब से रसोइयों को अब 1650 की जगह 3300 रुपए दिया जाएगा। याने दोगुना। सरकार में बैठे अधिकारियों का कहना है कि मानदेय दोगुना करने से अत्यंत कम वेतन पर काम कर रहे रसोइयों का जीवन स्तर अब उठेगा।
8000 से हुआ 16000 मानदेय
बिहार के प्रायमरी स्कूलों में तैनात 8 हजार से अधिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करते हुए 8,000 से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इससे न केवल शिक्षकों का मोरल बुस्टप होगा, बढ़ेगा, स्कूलों में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास और स्वास्थ्य शिक्षा में भी सुधार आएगा।
नाइट गार्ड्स को भी दोगुना मानदेय
बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों में 9000 में सुरक्षा की दृष्टि से नाईट गार्ड तैनात किए गए हैं। सरकार ने रसोइयों के साथ उनका मानदेय भी दोगुना कर दिया है।
