Begin typing your search above and press return to search.

School Education News: शिक्षा विभाग में अटैचमेंट के खेला पर लगा विराम, मंत्री के निर्देश पर डीईओ ने जारी किया निर्देश, पढ़ें डीईओ का आदेश

School Education News: स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री गजेंद्र यादव की नाराजगी और फटकार का असर अब दिखाई देने लगा है। मंत्री की कड़ाई और हिदायत का असर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में देखने को मिला है। बिलासपुर जिले के डीईओ ने एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग में किए गए अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है। जिले के सभी चारों डीईओ को जारी निर्देश में मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए अटैचमेंट को समाप्त कर शिक्षकों को मूल शाला में वापस भेजन कहा है। निर्देश पर अमल करने के साथ ही दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

School Education News: शिक्षा विभाग में अटैचमेंट के खेला पर लगा विराम, मंत्री के निर्देश पर डीईओ ने जारी किया निर्देश, पढ़ें डीईओ का आदेश
X
By Radhakishan Sharma

Shiksha Vibhag Me Attachment: बिलासपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री गजेंद्र यादव की नाराजगी और फटकार का असर अब दिखाई देने लगा है। मंत्री की कड़ाई और हिदायत का असर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में देखने को मिला है। बिलासपुर जिले के डीईओ ने एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग में किए गए अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है। जिले के सभी चारों डीईओ को जारी निर्देश में मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए अटैचमेंट को समाप्त कर शिक्षकों को मूल शाला में वापस भेजन कहा है। निर्देश पर अमल करने के साथ ही दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई जिला नहीं जहां के डीईओ और बीईओ मिलकर अटैचमेंट का खेल ना खेल रहे हो। युक्तियुक्तकरण के बाद इस खेल में सबसे ज्यादा तेजी आई। युक्तियुक्तकरण के तहत संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग ना करने वाले शिक्षकों को पहले निलंबित करने और फिर भीतर ही भीतर बहाली का खेल, खेला गया। निलंबन बाहली के बाद मनचाहे स्कूलों में स्कूलों को अटैच कर दिया।

एक और चालाकी ये कि अपनों को उपकृत करने के लिए बीईओ और डीईओ ने शिकायतबाजी का भी सहारा लिया। शिकायत को जरिया बनाकर शिक्षकों को शहर से लगे पास के स्कूलों में पदस्थापना आदेश भी जारी किया गया। NPG.NEWS ने बिलासपुर के अलावा कोरबा, बस्तर व उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों के डीईओ और बीईओ द्वारा की गई गड़बड़ी को लगातार उजागर किया है।

बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बिलासपुर के प्रवास पर थे। यहां स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संभागीय बैठक ली। बैठक के दौरान बिलासपुर जिले के कोटा बीईओ की जब क्लास लेना शुरू किया तब वे मीटिंग हॉल ही में चक्कर खाकर गिर पड़े।दरअसल मंत्री अटैचमेंट को लेकर सवाल पूछने लगे। जब बीईओ ने गलत जवाब दिया तब मंत्री ने झूठ को पकड़ लिया और फाइल लहराकर बोले कि कितना अटैचमेंट है गिनाऊं क्या। इतना सुनते ही बीईओ को चक्कर आया और गिर पड़े। कोटा बीईओ को चक्कर आ गया, नहीं तो उसी दिन बिलासपुर शिक्षा संभाग के दर्जनों बीईओ निपट गए होते। बहरहाल मंत्री की नाराजगी और निर्देश का असर अब दिखाई देने लगा है। बिलासपुर डीईओ ने आदेश जारी कर अटैचमेंट का तत्काील प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

ये है डीईओ का आदेश

शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 11 दिसंबर 2025 में दिये निर्देशानुसार शिक्षकों के समस्त प्रकार के संलग्नीकरण आज दिनांक से समाप्त किया जाता है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड के संलग्न शिक्षकों को उनके मूल शाला के लिए कार्यमुक्त कर मूल पदांकित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराएं तथा किए गए कार्यवाही से इस कार्यालय को 02 दिवस के भीतर अवगत करावे।

डीईओ ने आदेश की इनको दी जानकारी

. सचिव, छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग।

. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।

. कलेक्टर, जिला बिलासपुर।

. संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story