School Education News: रिव्यू डीपीसी: डीपीआई ने प्रमोशन के लिए रिव्यू डीपीसी का जारी किया आदेश, आपत्तियों का निराकरण कर सूची भेजने जेडी जारी किया आदेश...
School Education News: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले से लेकर राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर की गई पदोन्नति की गई है। प्रमोशन से वंचित रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का रिव्यू डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति किया जाना है। इसके लिए डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर दावा आपत्ति का निराकरण का सूची भेजने का निर्देश दिया है।

School Education News: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले से लेकर राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर की गई पदोन्नति की गई है। प्रमोशन से वंचित रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का रिव्यू डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति किया जाना है। इसके लिए डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर दावा आपत्ति का निराकरण का सूची भेजने का निर्देश दिया है।
डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को पत्र में कुछ इस तरह लिखा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 से आजतलक जिला,संभाग व राज्य स्तर पर अधिकारी व कर्मचारियों का विभिन्न पदों पर पदोन्नति की है। पदोन्नति से वंचित रहने वाले पात्र अधिकारी व कर्मचारियों जिनका नाम किसी कारणवश छूट गया था, उनको पदोन्नति दी जानी है7 इसके लिए रिव्यू डीपीसी होगा। रिव्यू डीपीसी के जरिए पदोन्नति दी जाएगी। डीपीआई ने प्रदेशभर के जेडी को पत्र लिखकर रिव्यू डीपीसी के जरिए अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न स्तर पर की गई पदोन्नति के विरुद्ध प्राप्त अभ्यावेदनों का विधिवत परीक्षण करें। परीक्षण के बाद पात्र अभ्यावेदनों का निराकरण करते हुए रिव्यू डीपीसी के लिए नामोे की सूची भेजें।
पर्यन्त जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर पदोन्नति की गई है। उक्त पदोन्नति से वंचित रहने वाले समस्त पात्र अधिकारी/कर्मचारियों का रिव्यू डी.पी.सी. के माध्यम से पदोन्नति प्रदान किया जाना है।
अतः विभिन्न स्तर पर की गई पदोन्नति के विरूद्ध प्राप्त अभ्यावेदनों का विधिवत परीक्षण कर पात्र अभ्यावेदन का निराकरण करते हुए रिव्यू, डी.पी.सी. के माध्यम से पदोन्नति की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। जिन प्रकरणों में पदोन्नति संचालक या राज्य शासन स्तर से की जानी है, उन प्रकरणों का परीक्षण कर रिव्यू डी.पी.सी. हेतु पात्र अभ्यावेदनों को संचालक, लोक शिक्षण को भेजवाना सुनिश्चित करें।
फेडरेशन के अध्यक्ष रविंद्र ने डीपीआई से रखी मांगे
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडेरशन के प्रातांध्यक्ष रविंद्र राठौर की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने डीपीआई से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित मांगों के संबंध में चर्चा की व शीघ्र निराकरण की मांग की। फेडरेशन ने रिव्यू डीपीसी व पदोन्नति के लिए अभ्यावेदनों पर विचार करने व पात्र शिक्षक व कर्मचारियों को रिव्यू डीपीसी में शामिल करने की मांग की है।
इनको दी जानकारी
- महाधिवक्ता,. उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग.।
- सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग।
- संभागीय संयुक्त संचालक (विधि प्रकोष्ठ) शिक्षा संभाग बिलासपुर।
- समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग।
- समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छग।
- समस्त स्थापना कक्ष (स्थानीय)।
