Begin typing your search above and press return to search.

Sarangarh–bilaigarh: प्रधान पाठक सस्पेंड, स्कूल से थे नदारद, अनुपस्थित 6 शिक्षकों का भी कटा वेतन...

Sarangarh-bilaigarh: जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में प्रधान पाठक समेत अन्य शिक्षक अनुपस्थित थे। प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

Sarangarh–bilaigarh: प्रधान पाठक सस्पेंड, स्कूल से थे नदारद, अनुपस्थित 6 शिक्षकों का भी कटा वेतन...
X
By NPG News

Sarangarh– bilaigarh:सारंगढ़– बिलाईगढ़। स्कूलों से नदारद शिक्षकों पर कार्यवाही की गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूल के निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में प्रधान पाठक के साथ अन्य शिक्षक अनुपस्थित थे। जिसके चलते प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। अनुपस्थित 6 शिक्षकों के भी एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल कोट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में यहां के माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अरविंद प्रकाश पांडेय सहित अन्य शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे। इसी तरह शासकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास कोट में पदस्थ प्रधान पाठक प्रदीप कुमार लहरे भी स्कूल में नहीं थे। उन्हें शाला समय में उपस्थित नहीं रहने, अक्सर देर से आने के कारण निलंबित कर दिया गया।

शिक्षकों के द्वारा कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अरविंद प्रकाश पांडे समेत गायब बाकी शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जिसके आधार पर विद्यालय समय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अरविंद कुमार पांडे, उमा भारद्वाज, प्रकाश चंद्रम, प्रदीप लहरे, ज्योति पटेल, निर्मला लहरी को 1 दिन के लिए अवैतनिक किया गया है।

Next Story