Begin typing your search above and press return to search.

Sarangarh-Bilaigarh News: अर्धवार्षिक परीक्षा से केंद्राध्यक्ष थे नदारद, DEO ने जारी किया नोटिस

Sarangarh-Bilaigarh News: 10वीं 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को केंद्राध्यक्ष नदारद मिले। डीईओ ने केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी....

Sarangarh-Bilaigarh News: अर्धवार्षिक परीक्षा से केंद्राध्यक्ष थे नदारद, DEO ने जारी किया नोटिस
X
By NPG News

Sarangarh-Bilaigarh News: सारंगढ़-बिलाईगढ़। अर्धवार्षिक परीक्षा से केंद्राध्यक्ष नदारद थे। इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्राध्यक्ष के अनुपस्थित होने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। पूरा मामला 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ली जा रही है अर्धवार्षिक परीक्षा का है।

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। पर कई केंद्राध्यक्षों के द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपरतुंगा परीक्षा केंद्र के लिए नियुक्त केंद्राध्यक्ष बीएस बंजारे परीक्षा लेने नहीं पहुंचे थे। केंद्राध्यक्ष की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा संचालन में उत्तर पुस्तिका जांच हेतु विभिन्न बिंदुओं में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है। बरमकेला विकासखंड के मिडिल स्कूल बघनपुर, बोंदा का भी निरीक्षण डीईओ ने किया। वहां परीक्षा नियमानुसार संचालित हो रही थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से प्रश्न पत्र में आए प्रश्नों को हल करने की आवश्यक जानकारी, उत्तर लिखने की शैली के संबंध में में भी टिप्स दिए। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, स्कूल प्रबंधन, पठन-पाठन की स्थिति, अनुशासन, स्वच्छता, शिक्षकों और बच्चों की नियमित प्रयोग कार्य बेहतर परीक्षा परिणाम जैसे बिंदुओं पर प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया।

Next Story