Sankul Samanvayak News: 100 से ज्यादा संकुल समन्वयकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, गैर शैक्षणिक कार्यों से हुए परेशान
Sankul Samanvayako Ne Diya Istifa: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चारों ब्लॉकों के 149 संकुल समन्वयकों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने गैर शैक्षणिक कार्य की बढ़ती सीमा को लेकर यह कदम उठाया है। इस्तीफा देने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होनी की बात कहीं है।

Sankul Samanvayak News
Sankul Samanvayako Ne Diya Istifa: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चारों ब्लॉकों के 149 संकुल समन्वयकों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने गैर शैक्षणिक कार्य की बढ़ती सीमा को लेकर यह कदम उठाया है। इस्तीफा देने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होनी की बात कहीं है।
गैर शैक्षणिक कार्य से संकुल समन्वयक नाराज
बता दें कि जिले के चार ब्लॉक राजनांदगांव, छुरिया, डोंगरगढ़-डोंगरगांव के संकुल समन्वयक लंबे समय से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने की मांग करते आ रहे हैं, जिसको लेकर उनका विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इसके बाद भी उनके मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और उनसे लगातार गैर शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा था, जिससे तंग आकर चारों ब्लॉकों के 149 संकुल समन्वयकों ने सोमवार को सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।
149 संकुल समन्वयकों ने दिया इस्तीफा
शासन ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक, 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक गिरदावरी खसरा का भौतिक सत्यापन करना है। इतना ही नहीं सप्ताह में चार दिन स्कूलों का अध्यापन कार्य और दो दिन अकादमिक सशक्तिकरण करने स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा गया है। जिससे जिले के 149 संकुल समन्वयक तंग आ गए और सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया।
गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग
संकुल समन्वयकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने, शिक्षकों को मार्गदर्शन देने और स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए की गई है। लेकिन उनसे गैर शैक्षणिक कार्य जैसे गिरदावरी खसरा के भौतिक सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए पर उनकी मांगों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद डोंगरगढ़ के 23, डोंगरगांव के 39 , छुरिया के 43 और राजनांदगांव के 44 संकुल समन्वयकों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
