Sakti News-छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर बाबू Video, जमीन के कागज को सत्यापित करने किसान से मांगी रिश्वत, बोला-पैसे तो लगेंगे...
रिश्वतखोर बाबू
Sakti News सक्ती। किसान से रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय के बाबू का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। रिश्वतखोर बाबू मालखरौदा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ है।
दरसअल, मालखरौदा एसडीएम कार्यालय एक किसान खसरा नंबर निकलवाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू के द्वारा खसरा नंबर सत्यापित करने के लिए कुछ रुपये की मांग की गई। किसान ने जैसे ही रुपये बाबू को दिए तो इसका वीडियो भी किसी ने बना लिया। देखिए वीडियो...
वायरल 31 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान बाबू को कह रहा है कि किस लिए पैसे लग रहे है, कोटवार को भी तो दिया हूँ, तो बाबू कहते हुए दिखाई दे रहा है कि सत्यापित कराना है तो पैसा तो लगेगा। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो की शिकायत भी मालखरौदा एसडीएम के पास भी पहुंची है। एसडीएम ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है...