सहायक शिक्षक से सायबर फ्रॉड के माध्यम से हुई धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड का डिटेल लेकर चेंज किया मोबाइल नंबर और पार कर दी रकम...
बिलासपुर। न्यायधानी में रहने वाले सहायक शिक्षक टेलीफ्रॉड के शिकार हो गए। उन्हें कॉल करके ठग ने उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली और उनका मोबाइल नंबर चेंज करके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 73 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। नेहरु नगर के पास रहने वाले विनोद कुमार राजपूत (52) सहायक शिक्षक हैं। वे वर्तमान में लोखंडी में पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते अक्टूबर 2022 में उनके पास कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड से लिंक उनके मोबाइल नंबर को बदल दिया और उनके खाते से 1 लाख 73 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
7 माह बाद हुई एफआईआर-
सहायक शिक्षक से पिछले साल फ्रॉड हुआ था। करीब 7 माह बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया है। जबकि, ऑनलाइन और टेलीफ्रॉड में जितनी जल्दी हो सके एफआईआर करने और आरोपी को खोजने की कोशिश की जाती है, उतने जल्दी ही आरोपी के पकड़े जाने की गुंजाईश बढ़ जाती है।